Home Bihar बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन बाँका के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय वालिका कराटे का भव्य आयोजन

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन बाँका के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय वालिका कराटे का भव्य आयोजन

by Khelbihar.com

बाँका। स्थानीय इण्डोर स्टेडियम में आज से तीन दिवसीय कराटे मैच का उद्घाटन अपर समाहर्ता माधव कुमार सिंह एवं एस डी एम डा•प्रिती आईएएस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता पारूल प्रिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि इस राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अंडर 14 ,अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग की वालिका अपनी-अपनी दांव- पेंच से अपने निकटतम प्रतिभागी को पराजित कर मैडल पर कब्जा जमाएंगें और अपने-अपने जिले, विद्यालय, परिवार और संस्थान का नाम रोशन करेंगे।श्री यादव ने कहा इस प्रतियोगिता में राज्य की पटना, दरभंगा, बाँका, मुजफ्फरपुर, नालंदा, बेगुसराय सहित कुल 12 जिले की टीम ने भाग लिया है।

खिलाड़ियों, कोच और टीम मैनेजर के रहने और खाने के आदि के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है। इसके लिए इन्हे जिला प्रशासन से तो भरपूर सहयोग मिल ही रहा है,जिले के सभी खेल संघो का भी सराहनीय सहयोग मिल रहा है।खासकर खेल शिक्षक प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, गंगेस त्रिवेदी ,पंकज कुमार, अनुभव कुमार, संतोष कुमार सिंह, निरंजन शर्मा, विजेन्त सिंह और जिला खेल संघ सचिव शिवनारायण झा का भरपूर सहयोग मिल रहा है। * के पी चौहान ,बाँका।

Related Articles

error: Content is protected !!