Home Bihar पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मे नेशनल सीसी, एफसीआई और ब्लू स्टार सीसी जीते

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मे नेशनल सीसी, एफसीआई और ब्लू स्टार सीसी जीते

by Khelbihar.com

पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में राजधानी पटना के तीन ग्राउंड पर खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैचों में नेशनल क्रिकेट क्लब, एफसीआई सीसी और ब्लू स्टार सीसी ने जीत हासिल की।

पटना हाईस्कूल पर खेले गए मैच में नेशनल सीसी ने नवशक्ति निकेतन सीसी को सात विकेट से जबकि वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में एफसीआई ने शीश महल सीसी को भी सात विकेट से पराजित किया। श्री कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में ब्लू स्टार ने काजीपुर सीसी को 79 रन से पराजित किया।

पटना हाईस्कूल पर खेले गए मैच में नेशनल सीसी ने टॉस जीता और नवशक्ति निकेतन सीसी को पहले बैटिंग का न्योता दिया। नवशक्ति निकेशतन सीसी ने पहले बैटिंग करते हुए फरहान के 46 रन की मदद से 30 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाये। जवाब में नेशनल सीसी ने ईशांत सिंह (नाबाद 73 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 14.2 ओवर में तीन विकेट पर 167 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। ईशांत सिंह मैन ऑफ द मैच बने।

वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर एफसीआई के खिलाफ खेले गए मैच में शीश महल सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाये। जवाब में एफसीआई ने 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 112 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। एफसीआई के अंश मैन ऑफ द मैच रहे।

कछुआरा (खेमनीचक) के श्री कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस ब्लू स्टार सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30ओवर में सात विकेट पर 208 रन बनाये। ब्लू स्टार की ओर से संदीप भगत ने 60 और राजवीर ने 50रन की पारी खेली। जवाब में काजीपुर सीसी की टीम 24.5 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट हो गई। स्वप्निल सिन्हा ने 25 रन बनाये। भवेश सिंह ने 25 रन देकर चार, रोशन ने 27 रन देकर 3 विकेट चटकाये। भवेश सिंह मैन ऑफ द मैच रहे।

संक्षिप्त स्कोर

पटना हाईस्कूल ग्राउंड
नवशक्ति निकेतन सीसी : 30ओवर में पांच विकेट पर 166 रन, फरहान 46 रन, आर्यन 22 रन, नवील एस रहमान 38 रन, अतिरिक्त 38 रन,यशवर्धन राज 1/16,आकाश 1/37,रोहित रंजन 1/26, मार्तन्द भास्कर 2/17
नेशनल सीसी : 14.2 ओवर में 3 विकेट पर 167 रन, सिद्धार्थ राय 45 रन, अंतरिक्ष कुमार 17 रन, ईशांत सिंह नाबाद 73 रन, अतिरिक्त 26 रन, सैफ 1/26,नवील एस रहमान 1/11

वेटनरी कॉलेज ग्राउंड
शीश महल सीसी : 20.3 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट राजवीर 25 रन, प्रिंस राज 28 रन, रोहित राय 11 रन, अतिरिक्त 31 रन, अंश 3/6,वंश शाश्वत 1/25,आदित्य कुमार 1/30,हर्ष राज 1/5
एफसीआई : 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 112 रन, विमल 33 रन, हर्षित 35 रन, आदित्य कुमार 10 रन, अतिरिक्त 25 रन, राजवीर 2/19,रोहित राय 1/21

श्रीकृष्णा क्रिकेट ग्राउंड
ब्लू स्टार सीसी : 30 ओवर में सात विकेट पर 208 रन, राहुल 11 रन, विशाल कुमार 17 रन, आशीष राज 20 रन, राजवीर 50 रन, संदीप भगत 60 रन, भवेश सिंह 10रन, अतिरिक्त 35 रन, शिवम राज 1/37,सचिन पांडेय 1/39,आयुष प्रकाश सिंह 1/49, अभिषेक राज 2/35
काजीपुर सीसी : 24.5 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट शिवम राज 18 रन, स्वप्निल सिन्हा 25 नर, आयुष प्रकाश सिंह 24 रन, सुजेन आलम 17 रन, अतिरिक्त 29 रन, भवेश सिंह 4/25, रोशन 3/27,संदीप भगत 1/16

कल का मैच

पायनियर सीसी बनाम रेनबो सीसी (श्री कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड)
पायनियर सीसी बनाम यूथ यूनियन सीसी (पटना हाईस्कूल ग्राउंड)
वाईएसी पटना सिटी सीसी बनाम वाईसीसी पटना सीसी (वेटनरी कॉलेज ग्राउंड)

Related Articles

error: Content is protected !!