Home झारखण्डJHARKHAND झारखण्ड टी-20 क्रिकेट में दुमका डेयरडेविल्स व रांची राइडर्स विजयी

झारखण्ड टी-20 क्रिकेट में दुमका डेयरडेविल्स व रांची राइडर्स विजयी

by Khelbihar.com

रांची : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित झारखण्ड टी-20 ट्रॉफी में आज का पहला मुकाबला दुमका डेयरडेविल्स और बोकारो ब्लास्टर के बीच खेला गया जिसमे दुमका डेयरडेविल्स की टीम इस मुकाबले को 6 विकेट से जीता और कुमार खुश्ग्रा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया .जबकि आज के दुसरे मुकाबले में रांची राइडर्स ने जमशेदपुर जुग्ग्लर्स को एक रोमांचक मुकाबले में 10 रनों से पराजित किया .मैन ऑफ़ द मैच रोबिन मिंज को दिया गया .

पहले मुकाबले में टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो बलस्टर की टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 106 रन बनया जिसमे विशाल सिंह 37 रन,आदित्य सिंह 16 रन बनाया .गेंदबाजी में दुमका डेयरडेविल्स के पंकज यादव को दो विकेट,अर्पित यादव और सौरभ शेखर को एक एक विकेट मिला .जबाब में उतरी दुमका डेयरडेविल्स की टीम 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमे कुमार खुश्ग्रा 65 रन और सरनदीप ने 11 रन बनाये .गेंदबाजी में मनीषी और उमर मालिक को तीन तीन विकेट मिला .

दुसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रांची राइडर्स की टीम निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 180 रन बनाया .जिसमे रोबिन नाबाद 74 रन,अरविन्द 29रन और आयुष 38 रन बनाये .गेंदबाजी में जमशेपुर की टीम के सचिन यादव को तीन विकेट मिला . जबाब में उतरी जमशेदपुर टीम के पंकज के 39 रन,हर्षित के 36 रन और विवेक के 27 रनों के मदद से निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन ही बना सका .गेंदबाजी में विकाश,विवेक और सुप्रियो को एक एक विकेट मिला .मैन ऑफ़ द मैच रामगढ़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव अरुण कुमार राय के हाथो दिया गया .

Related Articles

error: Content is protected !!