Home झारखण्डJHARKHAND जेएससीए ने की विजय हजारे ट्रॉफी मैचों की तैयारी पूरी,12 नवंबर से शुरुआत

जेएससीए ने की विजय हजारे ट्रॉफी मैचों की तैयारी पूरी,12 नवंबर से शुरुआत

by Khelbihar.com

रांची : विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 दिनांक 12 नवम्बर से 23 नवंबर तक रांची में जेएससीए के द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसके आयोजन के लिए झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। इस टुर्नामेंट में रोज तीन मैच खेले जाएंगे।

दो मैच जे एस सी ए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर स्थित मेन ग्राउंड और ओवल ग्राउंड में आयोजित होगा जबकि तीसरा मैच मेकॉन स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस टुर्नामेंट में कुल सात टीमें भाग लेंगी। भाग लेने वाली टीमों का नाम इस प्रकार है

1- मिजोरम

2- मुम्बई

3- महाराष्ट्र

4- बंगाल 5- रेलवे

6- सर्विसेज

7- पांडिचेरी

मिजोरम की टीम कल रात ही रांची पहुंच गई है और आज जेएससीए ओवल ग्राउंड में अभ्यास भी की। कल मिजोरम की टीम झारखंड अंडर 25 टीम के साथ उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के ग्राउंड में अभ्यास मैच खेलेगी। विदित हो कि उषा मार्टिन विश्वविद्यालय और झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से वहां बोर्ड स्तर के मैचों के आयोजन हेतु ग्राउंड तैयार।

मैच का Fixture संलग्न है।

Related Articles

error: Content is protected !!