Home Bihar बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में बलिया सीसी व बेगूसराय सीसी जीता

बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में बलिया सीसी व बेगूसराय सीसी जीता

by Khelbihar.com

बेगूसराय:  जिला के ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान पर bdca अंडर 19 लीग का पांचवा मुक़ाबला बलिया क्रिकेट क्लब और बछवाड़ा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

बलिया क्रिकेट क्लब के कप्तान प्रियांशु ने टॉस जीत कर पहले बेल्लेबाजी करने का फैसला लिया बलिया की तरफ से अहसान खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये सर्वाधिक 78 रन जबकि रौशन ने 52 रन का योगदान दिया जिसकी मदद से बलिया क्रिकेट क्लब की टीम 37.2 ओवर मै 10 विकेट पर 261 रन बनाने मै सफल रही बछवारा क्रिकेट क्लब की ओर से वैभव राज ने 3 विकेट और नितीश ने शानदार बॉलिंग करते हुये 3 विकेट अपने नाम किये

जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की टीम रौशन की घातक गेंद बाजी( 5 ओवर 5 रन 5 विकेट ) और ऋषि (1.5 ओवर मै 2 रन 5 विकेट) के सामने मात्र 17.5 ओवर मै 55 रन पर ही सिमट गयी बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से अभिषेक ने 22 रन का योगदान दिया।

मैन ऑफ़ द मैच रौशन पंड्या को बेगूसराय जिला संघ के अध्यक्ष श्री राजनयन जी द्वारा प्रदान किया गया मौके पर राजीव कुमार उर्फ़ कक्कू सरवन अर्क रणवीर कन्हैया वीरेश जी आदि उपस्थित रहे।अंपायर – राज मालिक और ऋषि मेहता। स्कोरर – नितीश राणा थे।

मटिहानी क्रिकेट ग्राउंड :-

बेगूसराय जिला के मटिहानी क्रिकेट मैदान पर bdca अंडर 19 लीग का छठा मुक़ाबला बेगूसराय क्रिकेट क्लब और बखरी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया बेगूसराय क्रिकेट क्लब के कपतान प्रिंश ने टॉस जीत कर पहले बेल्लेबाजी करने का फैसला लिया बेगूसराय क्रिकेट क्लब की तरफ से युवराज ने नाबाद शानदार बल्लेबाजी करते हुये सर्वाधिक 111 रन जबकि प्रिंस ने 70 रन का योगदान दिया जिसकी मदद से बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर मै 4 विकेट पर 233 रन बनाने मै सफल रही बखरी क्रिकेट क्लब की ओर से मनीष ने 1 विकेट और विशाल ने 1 विकेट अपने नाम किया

जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बखरी क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से मनीष पंती ने शानदार बल्लेवाजी करते हुये 100 और अजीत सहगल ने 65 रनौ का योगदान दिया जिसकी मदद से बखारी क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर मै 1 विकेट पर 205 रन ही बना सकी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से कुमोद ने 1 विकेट लिया

मैन ऑफ़ द मैच युवराज को बेगूसराय जिला संघ के अध्यक्ष श्री राजनयन जी द्वारा प्रदान किया गया मौके पर राजीव कुमार उर्फ़ कक्कू सरवन अर्क रणवीर कन्हैया वीरेश जी आदि उपस्थित रहे

Related Articles

error: Content is protected !!