Home Bihar गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब ने जीता रेखा देवी मेमोरियल महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब ने जीता रेखा देवी मेमोरियल महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

by Khelbihar.com

पटना। मेजबान गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब ने रेखा देवी मेमोरियल महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब ने बिमला के दो गोलों की मदद से स्टार वारियर्स, रांची को 2-0 से पराजित किया। बिमला ने खेल के 25वें और 31वें मिनट में गोल दागे। बिमला को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बिहार सरकार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने पुरस्कृत किया।समापन समारोह के अवसर पर भारतीय महिला फुटबॉल टीम की पूर्व कप्तान मधु कुमारी, पूर्व इंटरनेशनल महिला फुटबॉलर अंशा, श्यामा राय, खुशबू, अमृता, अन्नू और जूनियर नेशनल बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप की उपविजेता टीम के मैनेजर असगर हुसैन को सम्मानित किया गया। साथ ही फुटबॉल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज मिल्क के विद्या भूषण सिंह, कोच नंद किशोर प्रसाद, फुटबॉलर कालिका सिंह, अर्जुन सिंह, रेफरी वाईएन पंडित, शर्मानंद राय, विजय कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया।

माननीय मंत्रीगण को गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब के अध्यक्ष श्याम बाबू राय ने स्मृति चिह्न और शॉल समर्पित कर स्वागत किया। सबों का धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव अविनाश कुमार मंटू ने किया। पूरे आयोजन के सफल संचालन में पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार की मुख्य भूमिका रही।

इस मौके पर पटना फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, मनोहर राय, सुनील कुमार, गोपीनाथ दत्ता, रमेश कुमार शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!