Home Bihar RANJI TROPHY : बिहार ने मेघालय पर बनाई 170 रन की बढ़त

पटना : बिहार ने रणजी ट्रॉफी के अपने तीसरे मुबाकले में मेघालय को पहली पारी में 167 रन पर आलआउट कर 170 रन की बढ़त बना लिए हैं। पोलो ग्राउंड शिलांग में प्लेट डिवीजन के इस मैच में बिहार ने दूसरे दिन 7 विकेट पर 247 रन से आगे खेलना शुरू किया। पर टीम बड़ा स्कोर नहीं कर सकी ओर टी ब्रेक तक बिहार अपने स्कोर में 17 रन ओर जोड़कर 264 रन पर आलआउट हो गई।

वहीं मेघालय की टीम बिहार के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी। पूरी टीम लंच के बाद 38.5 ओवर में 167 पर आलआउट हो गई। मेघालय के लिए सर्वाधिक आरआर विश्वा ने 56, दीपू ने 57 रन बनाए। वहीं बिहार के लिए कप्तान आशुतोष अमन ने 29 रन खर्च कर 3, सचिन कुमार सिंह ने 28 रन खर्च कर तीन , अभिजीत ने 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

जवाब में खेलने उतरी बिहार की टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 24 ओवर में तीन विकेट खोकर 73 रन बना कर मेघालय पर 170 रन की मजबूत बढ़त ले ली है। दूसरी पारी में बाबुल ने 31 व सचिन कुमार सिंह ने 12 रन बनाए। वहीं मैच समाप्ति तक शिवम एस कुमार नाबाद 6 व सकीबुल गनी नाबाद 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। मेघालय के लिए आरबी विश्नोई जूनियर ने जहां पहली पारी में छह विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी दो व आकाश चौधरी ने 1 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर:

बिहार पहली पारी में 72 ओवर में 264 रन पर आलआउट,

मेघालय पहली पारी में 38.5 ओवर में 167 रन, आरआर विश्वा 56, पूनित बिष्ट 13, दीपू 57, आरबी विश्नोई जूनियर 14, विकेट अभिजीत 2/33, ए राज 1/32, आशुतोष अमन 3/29, मलय राज 1/2, सचिन कुमार सिंह 3/28,
बिहार दूसरी पारी: 24 ओवर में 3 विकेट खोकर 73 रन, सचिन कुमार सिंह 12, बाबुल कुमार 31, शिवम एस कुमार नाबाद 6, सकीबुल गनी नाबाद 10, विकेट— आरबी विश्नोई जूनियर 2/19, आकाश चौधरी 1/21

Related Articles

error: Content is protected !!