Home Bihar कमलाकर सीसी को हराकर सनराइज सीसी कैमूर चैंपियंस ट्रॉफी T-20 के फाइनल में

कमलाकर सीसी को हराकर सनराइज सीसी कैमूर चैंपियंस ट्रॉफी T-20 के फाइनल में

by Khelbihar.com

कैमूर :जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत कैमूर चैंपियंस ट्रॉफी T-20 प्रतियोगिता का दुसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में कमलाकर क्रिकेट क्लब,भभुआ और सनराइज क्रिकेट क्लब,भभुआ के बीच हुआ जिसमें सनराइज ने रोमांचक मैच में कमलाकार  को 16 रन से हरा दिया,

सुबह सनराइज के कप्तान अलीजान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सनराइज की टीम ने पावरप्ले में बेहद तेज शुरुआत करते हुये निर्धारित 20 में विकास पटेल के शानदार अर्धशतक 33 गेंदो में 59 रन जिसमें 8 चौके व 2 छक्के और दुर्गा चरण के 46 गेंदो में नाबाद 56 रन जिसमें 8 चौके शामिल के बदौलत मात्र 3 विकेट खोकर 198 रन का विशाल स्कोर बनायें इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अलीजान ने 24 गेंद में 42 रन 2 चौके व 3 छक्के और सौरव ने 14 गेंद में 20 रन का योगदान दिया,कमलाकार के तरफ से अभिषेक ने 23 व अंकित ने 15 रन खर्च करके 1-1 विकेट हासिल किया,

कमलाकार की टीम 199 रन का विजयी लक्ष्य लेकर उतरी और पुरे ओवर में बल्लेबाजी करके 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना पाई और 16रन से मैच गंवा बैठी, कमलाकार के तरफ से गुपिल राय ने 24 गेंदो में 43 रन, हर्षराज पुरू ने 17 गेंदो में 36 रन, ह्रदयानंद ने 14 गेंदो में 18रन बनाये,इसके अलावा ने 15 व सत्या ने 13रन का योगदान दिया,सनराइज की ओर से अंकित ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए और अभिषेक, विकास भारद्वाज व विकास पटेल  ने 1-1 विकेट  हासिल किया,मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विकास पटेल को  उनके शानदार बल्लेबाजी ( 59रन व 1 विकेट) के लिए जिला के वरीय खिलाड़ी आजाद खान ने प्रदान किया।

मैच के शुरुआत से पहले डी ए वी स्कूल के निदेशक दिनेश पटेल ने दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच के दौरान संघ के उपाध्यक्ष ईनोक रॉय दास,सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कमलाकर तिवारी और संघ के मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंहा सहित संघ के पुर्व पदाधिकारी ,संजय प्रेमी, प्रितेश प्रताप सिंह,अमितेश प्रताप सिंह, सुजीत पांडे, गोल्डेन अली,सोनू पटेल,विजय तिवारी,पुनीत सिंह,नईम अख्तर लालू,तनवीर अली,अशोक कुमार कारु सहित सैकड़ों खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।मैच में अंपायरिंग दिलीप पटेल व भानू पटेल और ऑफलाइन स्कोरिंग नीरज यादव व ऑनलाइन स्कोरिंग सोनल दूबे ने किया।शनीवार को प्रतियोगिता का फाइनल कंबाइंड क्रिकेट क्लब,भभुआ व सनराइज क्रिकेट क्लब,भभुआ के बीच खेला जायेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!