Home Bihar स्कूल ऑफ क्रिकेट सारण जिला क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में

स्कूल ऑफ क्रिकेट सारण जिला क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में

by Khelbihar.com

सारण: जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में खेले जा रहे गुरुकुल कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज आखरी क्वार्टर फ़ाइनल मैच के मुख्य अतिथि सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए आज का मैच स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी बनाम युवराज क्रिकेट एकेडमी तरैया के बीच हुआ।

जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर 7 विकट पर 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें हिमांशु शर्मा ने शानदार 108 रन बनाए वहीं गौरव ने 52 और प्रशान्त कुमार सिंह 15 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए युवराज क्रिकेट एकेडमी के तरफ से गुलशन 3 आदर्श 1 अभिषेक 1 विकेट हासिल किए।

जवाब में खेलने उतरी युवराज क्रिकेट एकेडमी 30 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन ही बना सकी जिसमें सनी 59 विकास 52 गुलशन 23 रनों का योगदान दिया स्कूल ऑफ क्रिकेट टीम के तरफ से गेंदबाजी में सैलेश 3 अनूप 2 गौरव 2 विकेट हासिल किए। स्कूल ऑफ क्रिकेट ने युवराज क्रिकेट एकेडमी को 36 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया हिमांशु शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कल का पहला सेमीफाइनल मैच स्कूल ऑफ क्रिकेट बनाम वीआईपी क्रिकेट एकेडमी के बीच होगा दूसरा सेमीफाइनल मैच दहियावाँ क्रिकेट एकेडमी सीनियर बनाम लाइन क्रिकेट एकेडमी के बीच 3 तारीख़ को खेला जाएगा इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी. सचिव रजनीश कुमार सिंह .संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा. कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी .

इस प्रतियोगिता के संयोजक शशिकांत सिंह. रमेश कुमार सिंह.सुरेश प्रसाद सिंह .विभूति नारायण शर्मा .पॉल इस्माइल .दिनेश पर्वत .सुनील कुमार सिंह .संजय कुमार सिंह . संजीव कुमार सिंह.राजेश राय. कैसर अनवर डब्लू .कुन्दन शर्मा.अमित कुमार सिंह .ऋषभ राज. आनंद सिंह .संतोष कुमार अनमोल राज.सचिन.विकाश यादव. राजनीश. पियूष इत्यादि लोग उपस्थित थे

Related Articles

error: Content is protected !!