Home Bihar नालंदा जिले के अंडर-19 टीम हेतु ट्रायल मैचों के लिए चयनित 65 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी,

नालंदा जिले के अंडर-19 टीम हेतु ट्रायल मैचों के लिए चयनित 65 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी,

by Khelbihar.com

नालंदा : आज दिनांक 14 मार्च को स्थानीय अलीनगर मैदान मे नालंदा जिला अंडर-19 टीम का चयन ट्रायल चयनकार्ता राज कुमार,दिवाकर सिंह तथा मो. जावेद की देख रेख मे संपन्न हुआ। इस ट्रायल मे नालंदा जिले के 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया ट्रायल मे प्रदर्शन के उपरांत 65 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

नालंदा जिला क्रिकेट संघ के ऐडहॉक कमिटी के अध्यक्ष विजय कुमार की देख रेख में सम्पन्न हुआ तथा उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को चार टीम में बांटा गया है। 1.नालन्दा रेड, 2.नालन्दा ग्रीन, 3.नालन्दा ब्लू, 4.नालन्दा येल्लो।सभी चयनित खिलाड़ियों का ट्रायल मैच के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम सूची की घोषणा की जाएगी। 16मार्च से 19मार्च 2023 तक ट्रायल मैच का आयोजन अलीनगर खेल मैदान मे टर्फ विकेट पर किया जायेगा।

चयनित खिलाड़ियों के नाम:-

आदित्या राज,गौतम कुमार,लव कुमार,कुश कुमार,कुन्दन कुमार,ईशु राज,राजपाल चौधरी,विशेष राज,विराज आर्या,सचिन कुमार,तारक नाथ,रोहित रंजन चौधरी,संस्कार राज,ए. एस. गौरव,रिककी शर्मा,प्रसंजीत कुमार,आदित्य कुमार,अमन कुमार,इरफान ज़िया,राहुल रंजन,जिराल पटेल,रौनक राज,अभिमन्यु कुमार,करण रेड्डी,राजीव कुमार,मोहित कुमार,जैकी कुमार,मो. अदनान,मो. जसीम,चेतन कुमार,आनंद सौरव,शिवेश कुमार,राहुल कुमार,प्रिंस कुमार,विवेक बिट्टू,राहुल कुमार,मिथुन कुमार,आर्यन अमन,समीर कुमार,मो. फैज़ान अख्तर,हिमांशु राज,हर्षित राज,तेजन सिंह,आदित्या राज,राहुल कुमार विकेटकीपर,नीरज पासवान विकेटकीपर,राजीव कुमार विकेटकीपर,रिंशु साह विकेटकीपर,वैभव कुमार,राहुल कुमार,राजीव रंजन,ब्रजेश कुमार,विराट आनंद,अगस्त्य प्रताप,दिव्यांश राज,अविनाश कुमार,देवरंजन गुप्ता,कुमार नीरज,अंकित राज,शिवम कुमार,हर्ष राज,कुन्दन कुमार,अर्श,अक्षत,रमन।

सभी खिलाड़ियों को मैच में ओरिजनल जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना है अन्यथा मैच से निष्कासित किया जा सकता है ।सभी खिलाड़ी रिपोर्ट करें:- मनीष राज:-9334707049 .

सलेक्शन ट्रायल मैच फिक्चर :-

दिनांक:- 16/03/2023
पहला मैच:-नालन्दा रेड बनाम नालन्दा येलो
दूसरा मैच:-नालंदा ब्लू बनाम नालन्दा ग्रीन
दिनांक:-17/03/2023
पहला मैच:-नालन्दा ब्लू बनाम नालन्दा रेड
दूसरा मैच:-नालन्दा येलो बनाम नालन्दा ग्रीन
दिनांक:- 18/03/2023
पहला मैच:-नालन्दा ग्रीन बनाम नालन्दा रेड
दूसरा मैच:-नालन्दा येलो बनाम नालन्दा ब्लू

19/03/2023 reserved day…

एक दिन मे दो मैच का आयोजन किया जायेगा, पहला मैच सुबह 7 बजे रिपोर्टिंग टाइम 8 बजे से शुरू और दूसरा मैच 11 बजे रिपोर्टिंग टाइम 12 बजे मैच शुरू।रिपोर्टिंग टाइम के बाद उपस्थित होने पर मैच खेलने पर रोक लगाया जायेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!