Home Bihar ब्लैक मेलर व दुश्मन एक साथ हो कर भी बीसीए का बाल-बाँका नहीं कर सकते :- संजीव कुमार मिश्र

ब्लैक मेलर व दुश्मन एक साथ हो कर भी बीसीए का बाल-बाँका नहीं कर सकते :- संजीव कुमार मिश्र

by Khelbihar.com

पटना : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीए) से मान्यता प्राप्त बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) का ब्लैक मेलर और दुश्मन एक साथ हो कर भी बाल बाँका नहीं कर सकते हैं।यह बातें बीसीए के मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने आज माननीय सुप्रीम कोर्ट में सीएबी के पूर्व सचिव आदित्य वर्मा द्वारा सुनवाई के लिये दायर याचिका पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कही।

श्री मिश्र ने कहा की बीसीए एक संविधानिक संस्था है और संघ को न्यायिक प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास है।उन्होंने कहा की बीसीए अपने कुशल अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में क्रिकेट को ईमानदारी और कर्तवयनिष्ठा के साथ आगे बढ़ाने में लगा हुआ है।बीसीए एक आशासकीय संस्था है और वह अपने रूलस एंड रेगुलेस्शन के अनुसार कार्य करती है। लेकिन बीसीए को हमेशा हानि पहुँचाने की कोशिश करने वाले क्रिकेट के आदित्य वर्मा को संघ ने हर मोर्चे पर धूल चटाने का काम किया है।

बीसीए के मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा की बार-बार बेल पर से खजूर पर गिरने वाले बिहार क्रिकेट के अशुभचिंतक आदित्य वर्मा और उनके साथ कदम ताल करने वालों को पुनः मुँह की खानी पड़ेगी।श्री मिश्र ने कहा की बीसीए की मान्यता समाप्त कराने की माननीय सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर साजिश रचने वाले आदित्य वर्मा और उनके लोगों को मुँह तोड़ जवाब मिलेगा।श्री मिश्र ने कहा की साँच को आँच नहीं है।उन्होंने कहा की आज केस की सुनवाई नहीं हो पायी है और अब अगले शुक्रवार को सुनवाई निर्धारित है।

Related Articles

error: Content is protected !!