Home Bihar बीसीए सुपर लीग के दोनों मैच ड्रा, रेस्ट ऑफ सीमांचल और गया को पहली पारी के आधार पर तीन-तीन अंक मिले।

बीसीए सुपर लीग के दोनों मैच ड्रा, रेस्ट ऑफ सीमांचल और गया को पहली पारी के आधार पर तीन-तीन अंक मिले।

by Khelbihar.com

पटना। बीसीए सीनियर क्रिकेट के सुपर लीग के पूल बी के अंतर्गत गया और दरभंगा के बीच खेला गया बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया। इस मैच में दरभंगा ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में 273 रन पर ऑल आउट हो गई। गया ने अपनी पहली पारी में 92.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 260 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में 37 ओवर में चार विकेट पर 95 रन बनाये।

दरभंगा की टीम तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन के 29.3 ओवर में दो विकेट पर 119 रन से आगे खेलना शुरू किया और 75.4 ओवर में 273 रन बना कर ऑल आउट हो गई। तीसरे दिन त्रिपुरारी केशव ने अपना शतक पूरा किया। त्रिपुरारी केशव ने 175 गेंद में 14 चौका की मदद से 114 रन की पारी खेली। अल्तमिश ने भी 63 रन का योगदान दिया। गया की ओर से कप्तान आशुतोष अमन ने 114 रन देकर 6 विकेट चटकाये।186 रन के लक्ष्य के जवाब में गया की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 37 ओवर में चार विकेट पर 95 रन बनाये। मंगल महरौर ने 64 रन का योगदान दिया।

संक्षिप्त स्कोर

दरभंगा पहली पारी : 47.5 ओवर में 172 रन पर ऑल आउटगया पहली पारी : 92.4 ओवर में 260 रन पर ऑल आउट

दरभंगा दूसरी पारी : 75.4 ओवर में 273 रन पर ऑल आउट त्रिपुरारी केशव 114,आयुष लखौरिया 33, अल्तमिश 63, बसावन 19, मयंक 14, सुभाष 14, गया गेंदबाजी : आशुतोष अमन 6/114,मुकेश 1/15, गौरव शर्मा 2/90

गया दूसरी पारी : 37 ओवर में चार विकेट पर 95 रनमंगल महरौर 64,कौसर 11, सुभाष 1/29, मयंक 1/47

पूर्णिया, गुलाब बाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग में रेस्ट ऑफ सीमांचल बनाम रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन के बीच खेला गया मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया। रेस्ट ऑफ वेस्टर्न ज़ोन की पूरी टीम 344 रन बनकर आउट हो गई। कल के नाबाद सचिन कुमार सिंह 147 रन, जितेंद्र कुमार एक रन आमोद यादव 9 रन और लोकेश कुमार 6 रन बनाकर आउट हुए।

रेस्ट ऑफ सीमांचल की तरफ से राज सिंह नवीन ने 3 विकेटश्रवण कुमार तीन विकेट और वाचस्पति ने दो विकेट झटके। पहली पारी के आधार रेस्ट ऑफ सीमांचल को 79 रन का बढ़त मिला।रेस्ट ऑफ सीमांचल की टीम दूसरी पारी में नौ विकेट पर 213 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी, और मैच बेनतीजा समाप्त हो गया।

रेस्ट ऑफ सीमांचल राजा बाबू 8 रन,  अभिषेक कुमार 1 रन,  अहसान 11 रन, आकिब रजा 10 रन, शिशिर साकेत 96 रन,  श्रमण निग्रोध 1 रन, सतीश कुमार 42 रन, अभिषेक कुमार बाबू 3 रन बनाकर आउट हुए।रेस्ट ऑफ वेस्टर्न की तरफ से सकीबुल गनी ने 4 विकेट और प्रशांत श्रीवास्तव ने 2 विकेट प्राप्त किया।

Related Articles

error: Content is protected !!