Home Bihar उत्कृष्ट क्रिकेट कोच के रूप में उभर रहे हैं अभिषेक उर्फ छोटु

उत्कृष्ट क्रिकेट कोच के रूप में उभर रहे हैं अभिषेक उर्फ छोटु

by Khelbihar.com

मोतिहारी : क्रिकेट देश का सबसे लोकप्रिय खेल हैं।पू.च.(मोतिहारी) भी इससे अछूता नही हैं।यहाँ के भी बच्चे पूरे जज्बे के साथ केवल क्रिकेट खेल ही नही रहे बल्कि क्रिकेट में अपना कैरियर भी ढूंढ़ रहे हैं।जिले के कई खिलाड़ी जिला,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हैं और अपना कैरियर बना रहे हैं।

अब मोतिहारी में कैरियर के रूप में क्रिकेट कोचिंग की भी शुरुआत हो चुकी हैं।जिले के पूर्व हेमन खिलाड़ी अभिषेक कुमार उर्फ छोटु स्थानीय गाँधी मैदान में सुबह व शाम(दोनों सत्र) में क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोफेशनल कोचिंग दे रहे हैं।दोनों सत्र मिलाकर लगभग 70 खिलाड़ियों को अभिषेक कुमार प्रशिक्षित कर रहे हैं।खिलाड़ियों के गेंदबाजी व बल्लेबाजी में सुधार के अलावे उनके फिटनेस, रनिंग बिटवीन द विकेट,कैचिंग,फील्डिंग, ग्राउंड फील्डिंग में सुधार कोच अभिषेक की पहली प्राथमिकता हैं।

कोच अभिषेक का मानना है की किसी भी खेल के लिए फिटनेस सबसे जरूरी है।खिलाड़ियों को फिट रहने के लिए अपनी डाइट व दैनिक दिनचर्या पर ध्यान रखने की जरूरत हैं।ज्ञात हो कि अभिषेक कुमार उर्फ छोटू जिले के एक उत्कृष्ट खिलाडी रह चुके हैं।पिछले पाँच वर्ष से वह राँची(झारखंड) में रहकर क्रिकेट कोचिंग का प्रशिक्षण ले रहे थे।जमशेदपुर के U-19 क्रिकेट टीम को भी उन्होंने कोचिंग दिया हैं।वर्तमान में वह जी.के.स्पोर्ट्स एकेडमी मोतिहारी में पू.च.U-19 और U-16 क्रिकेट टीम के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों को भी क्रिकेट कोचिंग दे रहे हैं।

बीसीए टूर्नामेंट कमिटी कन्वेनर सह इसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने अभिषेक कुमार उर्फ छोटु के कोचिंग प्रतिभा को देखते हुए उन्हें बीसीए कोचिंग कैम्प में भेजने का फैसला किया हैं।इसीडीसीए अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया,मीडिया प्रभारी सह चयनसमिति सदस्य प्रीतेश रंजन,रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,राशिद जमाल खान,प्रकाश रंजन,गुलाब खान सहित अन्य खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों ने अभिषेक कुमार उर्फ छोटु को उनके एक कोच के रूप में उत्कृष्ट भविष्य के लिए शुभकामना दिया हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!