Home Bihar बीसीए सचिव ने अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट पूल (बी) का मैच शेड्यूल किया जारी।

बीसीए सचिव ने अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट पूल (बी) का मैच शेड्यूल किया जारी।

by Khelbihar.com

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(सचिव गुट )के तत्वाधान में आगामी 14 अप्रैल से अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट (पूल बी) को लेकर बीसीए सचिव अमित कुमार ने पूल (ए) का मैच शेड्यूल जारी किया।

मैच शेड्यूल जारी करते हुए सचिव अमित कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सौरव चक्रवर्ती द्वारा दिए गए मैच शेड्यूल के अनुसार अंतर जोनल सीनियर मैच क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज पूल (बी) में शामिल 4 जोन के बीच आगामी 14 अप्रैल से “गया खेल परिसर” गया में होने जा रही है। जिसके लिए मैच स्थल का सेंटर को-ऑर्डिनेटर संजय सिंह “चुन्नू ” को बनाया गया है।

जबकि पूल (बी) में शामिल सभी 4 जोन के टीम के कोच सह टीम मैनेजर इस प्रकार हैं। ईस्ट जोन टीम के कोच सह टीम मैनेजर की जिम्मेदारी आकाश गौरव को, रेस्ट ऑफ जोन रेड टीम के कोच सह टीम मैनेजर कि जिम्मेदारी विजय कुमार को, साउथ जोन टीम के कोच सह टीम मैनेजर की जिम्मेदारी महबूब आलम को और रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन टीम के कोच सह टीम मैनेजर कि ज़िम्मेदारी उत्तम कुमार को सौंपी गई है।

सभी खिलाड़ी मैच स्थल के सेंटर को-ऑर्डिनेटर संजय सिंह “चून्नू” के संपर्क सूत्र:- 7909020744 पर और अपने -अपने जोनल टीम के कोच सह टीम मैनेजर के साथ नीचे दिए जा रहे संपर्क सूत्र पर समन्वय स्थापित कर जानकारी प्राप्त करें।
आकाश गौरव :- 6202692159, महबूब आलम :- 9931834234, विजय कुमार : – 9113738570, उत्तम कुमार :- 9123102805 पर संपर्क करें।

सभी मुकाबले 50-50 ओवरों का आईसीसी व बीसीसीआई नियमावली के तहत खेला जाएगा और प्रत्येक दिन मैच प्रातः 8:45 से प्रारंभ होगी।
मैच शेड्यूल पूल (बी) :- मैच स्थल (गया खेल परिसर)
14 अप्रैल 2023 को साउथ जोन बनाम ईस्ट जोन के बीच, 15 अप्रैल को रेस्ट ऑफ जोन रेड बनाम रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन के बीच और 16 अप्रैल को रेस्ट ऑफ जोन रेड बनाम ईस्ट जोन के बीच मुकाबला खेला जाएगा।वहीं 17 अप्रैल 2023 को सभी जोन के खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

जबकि 18 अप्रैल को रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन बनाम साउथ जोन के बीच , 19 अप्रैल को रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन बनाम ईस्ट जोन के बीच और 20 अप्रैल को रेस्ट ऑफ जोन रेड बनाम साउथ जोन के बीच मुकाबला खेला जाएगा।उपरोक्त बातों की विस्तृत जानकारी बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

Related Articles

error: Content is protected !!