Home Bihar नॉर्थ जोन बीसीए अंतर जोनल पूल (ए) का चैंपियन, वेस्ट जोन उपविजेता बनकर पहूंची सेमीफाइनल में, पूल (बी) में साउथ जोन कि बड़ी जीत।

नॉर्थ जोन बीसीए अंतर जोनल पूल (ए) का चैंपियन, वेस्ट जोन उपविजेता बनकर पहूंची सेमीफाइनल में, पूल (बी) में साउथ जोन कि बड़ी जीत।

by Khelbihar.com

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(के तत्वाधान में खेले जा रहे बीसीए अंतर जोनल सीनियर मैच क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल (ए) कि टीम में शामिल रेस्ट जोन ऑफ़ ब्लू बनाम वेस्ट जोन के बीच आज आखरी लोग मुकाबला जेपी सिंह स्टेडियम भगवानपुर रत्ती वैशाली में खेला गया जिसमें वेस्ट जोन ने ब्लू जोन को 5 विकेट से पराजित कर अपने पूल (ए) से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।जबकि गया खेल परिसर, गया में खेले जा रहे पूल (बी) की टीम में शामिल रेस्ट जोन ऑफ़ ग्रीन बनाम साउथ जोन के बीच आज खेले गए मुकाबला में साउथ जोन ने रेस्ट ऑफ़ जोन ग्रीन को 146 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया।

बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज जेपी सिंह स्टेडियम भगवानपुर रत्ती वैशाली में आज पूल (ए) का आखिरी लीग मुकाबला रेस्ट ऑफ जोन ब्लू बनाम वेस्ट जोन के बीच खेला गया। जिसमें वेस्ट जोन ने रेस्ट ऑफ जोन ब्लू को 5 विकेट से पराजित कर अपने पूल (ए) का उपविजेता बनकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बनी।इससे पहले नॉर्थ जोन अपने सभी तीन मैच जीतकर पूल (ए) कि ओर से शीर्ष स्थान पर काबिज हो चैंपियन बनकर सेमीफाइनल अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी है।

आज खेले गए मुकाबला में रेस्ट ऑफ जोन ब्लू कि टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.3 ओवरों में महज 107 रन पर वेस्ट जोन के गेंदबाज रोमी कुमार और रोहित कुमार के सामने नतमस्तक हो गए।रोमी कुमार ने 22 रन देकर सर्वाधिक पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जबकि रोहित कुमार ने 27 रन देकर हैट्रिक विकेट हासिल करते हुए कुल चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हुए रेस्ट ऑफ जोन ब्लू की पारी को पत्ते की तरह बिखेर दिया।
ब्लू जोन के बल्लेबाज आयुष राज ने 57 रनों की साहसिक अर्धशतकीय पारी खेली जबकि रेहान दासगुप्ता ने 20 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जीत के लिए दिए गए 108 रनों के इस आसान लक्ष्य को पीछा करने उतरी वेस्ट जोन की शुरुआत भी खराब रही लेकिन शिवम सिंह ने नाबाद 25 रन और विकास यादव ने नाबाद 8 रन की पारी खेलते हुए 20.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर टीम को जीत दिला दी। वहीं ऋषि पराशर ने भी 23 रन का योगदान दिया।ब्लू जोन के कप्तान कुमार रजनीश ने अपनी फिरकी की जाल में 23 रन खर्च कर तीन बल्लेबाजों को फंसाने में सफल रहे जबकि रेहान दासगुप्ता ने 22 रन देकर एक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया। लेकिन इस छोटी सी लक्ष्य को बचाने में नाकाम रहे और वेस्ट जोन के हाथ हो 5 विकेट से शिकस्त झेलकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने से वंचित रह गए।

वहीं आज गया खेल परिसर, गया में पूल (बी) के खेले गए मुकाबला साउथ जोन ने रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन को 146 रनों की बड़े अंतर से पराजित किया।साउथ जोन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 307 रनों का एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया और रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन के सामने जीत के लिए 308 रनों का लक्ष्य रखा।साउथ जोन के बल्लेबाज गौतम कुमार यादव ने सर्वाधिक 83 रन व कप्तान यशराज सिंह ने 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि मनीष कुमार ने 30 रन, सिद्धार्थ चौधरी ने 28 रन और राहुल पांडे ने 26 रनों का योगदान दिया।

ग्रीन जोन के गेंदबाज शुभेंदु सुभाकर ने 78 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जबकि स्वराज राठौर में 59 रन खर्च करते हुए दो बल्लेबाजों को पवेलियन कर दिखाने में कामयाब रहे वहीं अभिषेक और कप्तान मुनाजीर को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम उससे बाहर नहीं निकल पाई जिसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और टीम 32.5 ओवरों में 161 रन पर घुटने टेक दिए जिसमें बल्लेबाज गुप्ता ने 33 रन, शुभेंदु सुभाकर ने 35 रन, स्वराज राठौर ने 21 रन व अभिषेक ने 22 रन बनाए।साउथ जोन के गेंदबाज अमित कुमार सिंह ने 34 रन देकर सर्वाधिक सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया वही मनीष कुमार ने 46 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए।

बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के सीनियर सदस्य व मैच स्थल के सेंटर को-ऑर्डिनेटर संजय सिंह “चुन्नू” ने 7 विकेट लेने वाले खिलाड़ी अमित कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।पूल (बी) में शामिल टीम रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन बनाम ईस्ट जोन के बीच मुकाबला कल 19 अप्रैल को गया खेल परिसर गया में प्रातः 8:45 से खेला जाएगा।वहीं टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सौरव चक्रवर्ती ने बताया कि आगामी 25 अप्रैल से सेमीफाइनल मुकाबला जेपी सिन्हा स्टेडियम भगवानपुर रत्ती वैशाली में खेला जाएगा ।

पहला सेमीफाइनल मुकाबला 25 अप्रैल 2023 को नॉर्थ जोन बनाम पूल (बी) में दूसरे स्थान पर काबिज रहने वाली टीम के साथ खेला जाएगा।जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 26 अप्रैल 2023 को वेस्ट जोन बनाम पूल (बी) में शीर्ष स्थान पर काबिज रहने वाली चैंपियन टीम के साथ खेली जाएगी।बीसीए अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 अप्रैल 2023 को दोनों सेमीफाइनल मुकाबला के विजेता टीम के बीच जेपी सिंह स्टेडियम वैशाली में खेली जाएगी।

Related Articles

error: Content is protected !!