Home Bihar स्व : एमपी वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में संचित ने झटके 6 विकेट,एमपी वर्मा एकादश जीता

स्व : एमपी वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में संचित ने झटके 6 विकेट,एमपी वर्मा एकादश जीता

by Khelbihar.com

पटना : एमपी वर्मा फाउंडेशन के अंतर्गत अखिल भारतीय एमपी वर्मा प्राइज मनी आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता में पिछले साल की विजेता एमपी वर्मा एकादश ने स्पंदन क्लब बंगाल को 8 विकेट से पराजित किया राउंड रोबिन लिक के आधार पर चलने वाले इस प्रतियोगिता में स्पंदन क्लब बंगाल दुर्भाग्यवश अच्छी टीम रहते हुए भी अपने तीनों मैच हार के प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पंदन क्लब कोलकाता ने तीरथ के 28 गेंद में 33 रन अनिकेत लोहिया 32 गेंद में 28 रन मयूर डोलिया 27 गेंद में 22 रन तथा बॉबी यादव के 21 गेंद में 15 रन के सहायता से मात्र 22 ओवर में 118 रन बनाकर आउट हो गई एमपी वर्मा एकादश की ओर से छपरा के संचित गुप्ता ने बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाजी से पांचो भर में मात्र 12 रन देकर 6 विकेट लिए प्रशांत कुमार सिंह यह भी छपरा के उभरते तेज गेंदबाज है।

स्विंग गेंदबाजी का शानदार मुशायरा पेश करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए अपूर्वानंद ने बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी से 7 पॉइंट 4 उभर 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किए के लिए।

119 रन बनाने के लिए उत्तरी एमपी बर्मा एकादश की टीम एक कई शहर में 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया एक बार फिर से पहले मैच के हीरो नालंदा के लाल अरनव किशोर ने मात्र 37 गेंद खेलकर 55 नाबाद रन बनाएं इसके अलावा पहले विकेट के लिए बिहार रणजी ट्रॉफी की जोड़ी यशस्वी ऋषभ और लखन राजा ने अच्छी शुरुआत दिया यशस्वी ने 29 रन तथा लखन राजा दुर्भाग्यवश एक गलत निर्णय से 11 रन बनाकर आउट हो गए

आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सचिन श्रीवास्तव और अपूर्वानंद ने संचित गुप्ता को मैं मेंटो तथा 1000 नगद पुरस्कार दिया विजेता टीम को 10,000 नगद कप्तान लखन राजा और उपविजेता स्पंदन क्लब बंगाल को ₹5000 का नगद पुरस्कार स्वर्गीय महावीर प्रसाद वर्मा के नाती सचिन श्रीवास्तव ने दिया कल प्रतियोगिता का आखिरी मैच शेष बिहार तथा एमपी वर्मा एकादश के बीच खेला जाएगा 21 अप्रैल को कल की विजेता टीम झारखंड से फाइनल खेलेगी

Related Articles

error: Content is protected !!