Home Bihar शेष बिहार की टीम को हराकर एमपी वर्मा एकादश फाइनल में

शेष बिहार की टीम को हराकर एमपी वर्मा एकादश फाइनल में

by Khelbihar.com

 पटना : आज पटना के Urja क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे अखिल भारतीय एमपी वर्मा क्रिकेट कप के मैच में कांटे की टक्कर में एमपी वर्मा एकादश 35 रन से जीत कर फाइनल के लिए प्रवेश किया टॉस जीतकर लखन राजा ने एमपी वर्मा एकादश के लिए बल्लेबाजी चुना .

लेकिन सुबह में विकेट काफी अनप्रिपेयर्ड था इसके लिए शुरुआत में ही 3 विकेट खो दिए थे बाद में रणजी खिलाड़ी ओजस्वी ऋषभ के 52 गेंद में 52 रन सात चौके तथा बिहार अंडर 25 के खिलाड़ी अपूर्वानंद के 4 छक्के और दो चौके के मदद से 30 गेंदों में बहुमूल्य 41 रन आकाश परमार 41 गेंद में चार चौके की मदद से 29 रन अंडर सिक्सटीन बिहार के कप्तान यश प्रताप चार चौके की मदद से 31 गेंद में 22 रन तथा संचित गुप्ता के चार चौके की मदद से 18 गेंदों में नाबाद 22 रन के मदद से 209 रन बनाकर 10 विकेट खो दिए .

जीत के लिए आवश्यक 210 रन बनाने के लिए उतरी शेष बिहार की टीम संचित गुप्ता 30 रन पर 5 विकेट तथा अमित कुमार के 27 रन पर 2 विकेट प्रशांत सिंह के तेज गेंदबाजी से 27 रन पर 2 विकेट के आगे पूरी टीम 174 रन बनाकर आउट हो गई केवल एक बार शेष बिहार के सत्यानंद 1 छक्के सात चौके की मदद से खूबसूरत 60 रन 55 गेंद खेलकर बनाएं अनूप उजाला ने तीन चौकों की मदद से 26 गेंद खेलकर 34 रन बनाए चंदन यादव ने 46 गेंद खेलकर चार चौके 2 छक्के की मदद से 25 रन बनाए बिहार एमपी वर्मा की ओर से बनाए गए 209 रन में शेष बिहार की ओर से अभिषेक ने अच्छी तेज गेंदबाजी कर 35 रन खर्च कर चार विकेट लिए अरुण यादव ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए आज के मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से संचित गुप्ता और अमित कुमार दोनों बाएं हाथ के इस स्पिनर को आयोजन समिति के ओर से नगद पुरस्कार दिया गया .

उपविजेता क्रिकेट टीम शेष बिहार के कप्तान अभिषेक को नगद ₹5000 का पुरस्कार तथा एमपी वर्मा के कप्तान लखन राजा को नगद 10000 का पुरस्कार स्पंदन क्लब बंगाल के कोच श्री गोपाल मंडल के द्वारा दिया गया 21 अप्रैल को प्रातः 9:30 से झारखंड एलेवेन तथा एमपी वर्मा के बीच फाइनल खेला जाएगा फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों के हौसला बढ़ाने के लिए स्वर्गीय लाला अमरनाथ के सुपुत्र पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री सुरेंद्र अमरनाथ तथा प्रथम एशिया कप के विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के हीरो श्री सुरेंद्र खन्ना मैदान में उपस्थित रहेंगे

Related Articles

error: Content is protected !!