Home Bihar बीसीए चुनाव को लेकर सचिव ने 5 अगस्त को बुलाई विशेष आम सभा ।

बीसीए चुनाव को लेकर सचिव ने 5 अगस्त को बुलाई विशेष आम सभा ।

by Khelbihar.com

पटना। माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा CWJC 1020/2023 में दिनांक 25.04.2023 को पारित आदेश के आलोक में मद्य- निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार दिनांक:- 08.06.2023 के पत्रांक संख्या 425 एवं दिनांक:- 09.06.2023 के पत्रांक संख्या 426 के फलस्वरूप बीसीए में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमान जिलाधिकारी पटना द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक कि निगरानी में चुनाव संपन्न होना है।

जिसके मद्देनजर बीसीए सचिव अमित कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दिनांक 4 जून 2023 को बीसीए की हुई वार्षिक आम सभा में पारित निर्णय के आलोक नियुक्त चुनाव पदाधिकारी को सूचित करते हुए माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा CWJC 1020/2023 में दिनांक 25.04.2023 को पारित आदेश के आलोक में मद्य- निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार दिनांक:- 08.06.2023 के पत्रांक संख्या 425 एवं दिनांक:- 09.06.2023 के पत्रांक संख्या 426 के मद्देनजर बीसीए में रिक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद पर अभिलंब चुनाव संपन्न कराने के लिए बीसीए कि संविधान व सुसंगत धाराओं के अंतर्गत माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रदत शक्ति के तहत दिनांक 05 अगस्त 2023 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की विशेष आम सभा की बैठक आहूत की जाती है।

बैठक का स्थान एवं समय की सूचना चुनाव पदाधिकारी की सहमति से ससमय बताया जाएगा।
इस बैठक में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध सभी जिला क्रिकेट संघों के पदाधिकारी सादर आमंत्रित हैं। जिसकी सूचना संघ के वेबसाइट biharcricketassociations.com पर अपलोड कर दी गई है और संबंधित जिला संघ के पदाधिकारियों को मेल/व्हाट्सएप एवं संपर्क स्थापित कर दी जा रही है।उक्त आशय की जानकारी बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

Related Articles

error: Content is protected !!