Home Bihar नेशनल ताइक्वांडो में बिहार बालिका टीम ने हासिल किया थर्ड प्रोजिशन

नेशनल ताइक्वांडो में बिहार बालिका टीम ने हासिल किया थर्ड प्रोजिशन

by Khelbihar.com
  • नेशनल ताइक्वांडो में बिहार बालिका टीम ने हासिल किया थर्ड प्रोजिशन
  • छठवीं राष्ट्रीय कैडेंट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में एक स्वर्ण , एक रजत समेत कुल छह पदक जीते

पटना। बिहार की बालिका ताइक्वांडो टीम नें छठवीं राष्ट्रीय कैडेंट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बेहतरीनnike air jordan retro wigs online synthetic lace front wigs nfl com shop nike air max 270 adidas store atlanta nike air maxes 270 custom hockey jersey best team in nfl 2022 adidas yeezy foam rnnr team jersey custom jerseys fantasy football trophies adidas yeezys nike air max 90 प्रदर्शन करते हुए थर्ड पोजीशन हासिल किया. जबकि असम ने 62 अंकों के साथ पहले व महाराष्ट्र की बालिका टीम 43 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. यह जानकारी बिहार ताइक्वांडों एसोसिएशन के संयुक्त सचिव समता राही ने दी.

उन्होंने बताया कि ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप में बिहार की बालिका टीम ने एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य जबकि बालक वर्ग में दो कांस्य समेत कुल सात पदक जीतकर ओवरआॅल तीसरा स्थान हासिल किया.

बिहार के लिए सौम्या सिन्हा ने अंडर 176 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जबकि जियाना पटेल ने अंडर 160 किग्रा भार वर्ग में रजत, प्रियांशी ने अंडर 168 किग्रा भार वर्ग में, अराधना ने अंडर 142 किग्रा भार वर्ग, बालक वर्ग में निर्जल ने अंडर 168 किग्रा भार वर्ग व अभय कुमार साहनी ने अंडर—176 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीते.

बताया कि चैंपियनशिप क समापन समारोह में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व यूपी ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. बिहार आगमन पर बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद, बिहार ताइक्वांडो संघ की अध्यक्षा श्रीमती शशि बाला भदानी, महासचिव राजेश कुमार साहु, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, साई सेंटर के प्रभारी सोमेश्वर राव व आनंद कुमार, अरूण कुमार, संयुक्त सचिव नंदू कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र राय, धर्मेंद्र कुमार,विश्वजीत कुमार व जयप्रकाश मेहता समेत संघ के सभी सदस्यों व प्रशिक्षकों ने जीत की बधाई देते हुए निकट प्रतिोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी.

Related Articles

error: Content is protected !!