Home Uncategorized टीम इंडिया के लिए हवन यज्ञ का आयोजन

एशियाड में भारत के अच्छे प्रदर्शन के बाद अब 140 करोड़ भारतीयों की नजर वर्ल्ड कप क्रिकेट में टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन पर लगी हुई हैं।क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल हैं।140 करोड़ की आबादी वाले इस देश को एक सूत्र में बाँधने में यह खेल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हैं।क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मेजबान होने के कारण टीम इंडिया से खेलप्रेमियों की अपेक्षा भी काफी बढ़ गई हैं।

 

इसी कड़ी में ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया।इसीडीसीए के पदाधिकारीगण व सदस्यगण के अलावे एसोसिएशन से सम्बद्ध खिलाड़ियों, क्रिकेट एकेडमी ऑफ मोतिहारी के खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों ने हवन यज्ञ में 108 बार आहुति देकर टीम इंडिया के विश्व विजेता बनाने के लिए प्रार्थना किया।

 

हवन यज्ञ आहुति के उपरांत बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर सह इसीडीसीए उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए सचिव रवि राज,क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,सेलेक्शन कमिटि चेयरमैन रामप्रकाश सिन्हा,सेलेक्शन कमिटि सदस्य संजय कुमार टुन्ना,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने प्रेस को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि टीम इंडिया एक अच्छी व संतुलित टीम हैं तथा पिछले कुछ वर्षो में इस टीम ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया हैं।हमें आशा हैं कि टीम संतुलन व उसके अच्छे प्रदर्शन के निरंतरता को देखते हुए टीम इंडिया तीसरी बार क्रिकेट विश्व कप जीतकर 140 करोड़ देशवासियों के सपनो को साकार करेगी।इस हवन यज्ञ के माध्यम से हम सभी टीम इंडिया के जीत लिए प्रार्थना करने हेतु एकत्रित हुए हैं।

 

मौके पर उपरोक्त गणमान्य के अलावे वरिष्ठ खिलाड़ी सह सीएमडी(जी के स्पोर्ट्स)गुलाब खान,इसीडीसीए ऑफिसियल सह क्रिकेट एकेडमी ऑफ मोतिहारी के कोच अभिषेक कुमार उर्फ छोटू,सूरजभान सहित खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

error: Content is protected !!