Home झारखण्डJHARKHAND लातेहार जिला क्रिकेट संघ का वार्षिक आम सभा संपन्न, खिलाड़ियों को किया गया सम्मनित

लातेहार जिला क्रिकेट संघ का वार्षिक आम सभा संपन्न, खिलाड़ियों को किया गया सम्मनित

by Khelbihar.com
  • लातेहार जिला क्रिकेट संघ का वार्षिक आम सभा संपन्न
  • सभी वर्ग का क्रिकेट समय पर होगा
  • लातेहार के खिलाडियों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए संघ प्रयासरत
  • संघ के अध्यक्ष पंकज सिंह के अध्यक्षता में बैठक संपन्न
  • रणधीर वर्मा ट्रॉफी 2022_23 के खिलाडियों को किया गया सम्मानित
  • अंडर 16 टीम के खिलाड़ी भी हुए सम्मानित

लातेहार । लातेहार जिला क्रिकेट संघ का वार्षिक आम सभा संपन्न हुआ । संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के अध्यक्षता में लातेहार के होटल ब्लिस में आम सभा का आयोजन संपन्न हुआ। वहीं संघ के सचिव द्वारा 2022_23 में हुए क्रिकेट गतिविधि एवम उपलब्धि को विस्तार पूर्वक रखा गया । रणधीर वर्मा ट्रॉफी के विजेता तथा अंडर 16 के उपविजेता होने पर लातेहार टीम को बधाई दिया गया ।

लातेहार के खिलाड़ी प्रभात कुमार यादव को राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में चयन किए जाने पर उपस्थित लोगो ने जेएससीए के प्रति आभार जताया । संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लातेहार के खिलाडियों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए संघ प्रयासरत है । जिला भर से प्रतिभावान खिलाड़ी निकल कर आए इसके लिए ही स्कूली क्रिकेट लीग तथा सीनियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाता है । बैठक में सत्र 2022_23 की आय व्यय का ब्योरा संघ के कोषाध्यक्ष सतीश कुमार द्विवेदी विस्तार पूर्वक रखा । सत्र 2023_24 के लिए स्कूली लीग, सीनियर जिला लीग का आयोजन कराया जाएगा ।

जहां स्कूली लीग का आयोजन 30 अक्टूबर से 18 नवंबर तक तथा सीनियर जिला क्रिकेट लीग का आयोजन 24 नवंबर से 20 दिसंबर तक किया जाएगा । लातेहार प्रीमियर लीग 2023_24 के सफल आयोजन की सराहना की गई । रणधीर वर्मा ट्रॉफी के विजेता तथा अंडर 16 के उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को संघ द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं संघ को तथा खिलाड़ियों को सहयोग करने वालो एवम उत्कृष्ट कार्य करने वालो में अंपायर जितेंद्र कुमार, कोच श्रवण महली, समरेश बादल, स्कोरर रौनक दुबे, सहयोगी धीरेंद्र सिंह सुरवार तथा आनंद कुमार सिंह को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने किया । धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने किया ।

मौके पर संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, संयुक्त सचिव जावेद अख्तर, प्रकाश कुमार कमिटी मेंबर प्रदीप कुमार उपाध्याय, शैलेश कुमार, नीरज कुमार सिंह, दिलीप कुमार , सदस्य ओंकार नाथ सहाय, सुरेंद्र प्रसाद, मो याहिया, जितेंद्र कुमार समेत कई सदस्य खिलाड़ी उपस्थित थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!