37वीं नेशनल गेम्स में बिहार के शशि सिंह का एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल से आगाज़
- गोवा के पंजिम में आयोजित 37वी राष्ट्रीय खेलो में बिहार एथलेटिक्स के शशि सिंह ने सिल्वर मेडल से आगाज़ किया ।
गोवा : 37वीं नेशनल गेम्स के आयोजन के दूसरे दिन के समापन तक बिहार एथलेटिक्स संघ के खिलाड़ी श्री शशि सिंह ने 1500 मीटर की दौड़ 3:41:49 मिनट के साथ दूसरे नम्बर रह कर सिल्वर मेडल पर बिहार का नाम लिख दिया ।
शशि सिंह के इस कामयाबी से बिहार में खुशी की लहर दौड़ गई
बिहार राज्य खेल प्राधिकारण के निदेशक एवं सचिव श्री पंकज राज तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविन्द्र शंकरण ने शशि सिंह के साथ बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री लियाक़त अली को बधाई दिया ।
वही बिहार के अध्यक्ष श्री सलीम परवेज एवं सचिव श्री लियाक़त अली ने संयुक्त रूप से बधाई दिया ।श्री लियाक़त अली ने बताया कि खेल प्राधिकरण के मदद से आज बिहार एथलेटिक्स ऊंची मुकाम पर पहुंच चुका है अब नेशनल ही नही बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर तक बिहार के खिलाड़ी अपना परचम लहरायेंगे ।