Home Bihar फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, रोमांचक मुकाबले में 6 रन से जीतकर मधुबनी जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में।

फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, रोमांचक मुकाबले में 6 रन से जीतकर मधुबनी जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में।

by Khelbihar.com
  • फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव ने झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर की टीम को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर जिला लीग के फाइनल में पहुंचा।
  • – नरेश साहनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार।

मधुबनी : मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वाधान में मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव ने झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर की टीम टीम को 6 रन से हराया।

उच्च विद्यालय बेलाही के मैदान में चल रही जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मंगलवार को खेले गए मैच में फ़्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव की टीम ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 24.4 ओवर खेलकर 126 रनों की योग पे अपनी सभी 10 विकेट खो दिया। बल्लेबाजी में फ़्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव की ओर से अविनाश आर्यन 34 रन, सरोज यादव 18 रन, गौतम 8 रन, शिवम गुप्ता 21 रन, नरेश साहनी 16 रन, विकाश कुमार झा 1 रन और रिशुराज 15 रन बनाया।झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर टीम के गेंदबाज प्रियांशु मिश्रा ने 27 रन देकर 3 विकेट, गोविंद ने 32 रन देकर 2 विकेट, राधा रमन ने 23 रन देकर 2 विकेट और राम तथा अंकित ने एक एक विकेट लिया।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर की टीम 26.3 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 120 रन बनायी। बल्लेबाजी में श्याम 2 रन, आदित्य सिंह 11 रन, आदित्य राज, राधा रमन 7 रन, आदित्य राज 17 रन, लक्ष्मण 48 रन, प्रिंस सिंह 3 रन, राम 5 रन और प्रियांशु मिश्रा ने नाबाद 9 रन बनाये।गेंदबाजी में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव की ओर से विकाश कुमार झा ने 29 रन देकर 1 विकेट, प्रदीप ने 18 रन देकर 3 विकेट, सरोज यादव ने 25 रन देकर 1 विकेट, नरेश साहनी ने 24 रन देकर 3 विकेट और गौतम ने 23 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नरेश साहनी को झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर के सचिव कैलाश भंडारी के हाथों ट्रॉफी प्रदान कर किया गया।मैच के अम्पायर प्रफुल्ल व अनिल कुमार, स्कोरर इरशाद और विकाश थे।टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक अनिल कुमार “सोनू” ने बताया कि लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच बुधवार दिनांक 27.12.2023 को टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी और नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी के बीच होना है। उपरोक्त मैच के विजेता का मुकाबला फ़्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव से शुक्रवार दिनांक 29.12.2023 को फाइनल में होगा।

मौके पर संचालन समिति के संयोजक कालीचरण, कैलाश भंडारी, अरुण जी, विजय जी, अनिल कुमार सोनू, ललित झा, अपूर्व, दिपक कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!