Home Bihar रीगा क्रिकेट क्लब बना 24वें सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग चैंपियन

रीगा क्रिकेट क्लब बना 24वें सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग चैंपियन

by Khelbihar.com

सीतामढ़ी : आज जानकी स्टेडियम डुमरा में सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरूकुल डिग्री कॉलेज के प्रायोजन में खेले जानेवाले 24 वें जिला स्तरीय क्रिकेट लीग के फाईनल मुकाबला रीगा क्रिकेट कल्ब एवं डी०सी०ए० के बीच खेला गया।जिसका उदघाटन सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री रामकृष्ण के द्वारा खेलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

रीगा क्रिकेट कल्ब के कप्तान राजेश कुमार झा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 209 रन 7 विकेट के नुक्सान पर बनाया। जिसमें मुकेश शर्मा 54 नाबाद, सुमित स्वराज का 46 रन का योगदान रहा।

डी०सी०ए० के कप्तान वैभव मिश्रा के टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.2 ओभर में 190 रन बना कर ऑल आउट हो गया। जिसमें आदित्य सिंह का 85 रन का एवं प्रियांशू खिरहर का 60 रन के बदौलत अपने टीम को 110 रन का शानदार साझेदारी दिया। इस प्रकार रीगा क्रिकेट कल्ब की टीम ने 19 रन से 24 वें क्रिकेट लीग का चैम्पीयन बना। इस प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द सिरिज का पुरस्कार प्रियांशू खिरहर का वेस्ट बॉलर राजेश कुमार झा वेस्ट बैट मैन आदित्य सिंह एवं फाईनल मैच का प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मुकेश शर्मा को दिया गया।

आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता मीणा, जिला पदाधिकारी, श्री मनेश कुमार मीणा तथा विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक, श्री मनोज राम, जिला मलेरिया पदाधिकारी, डॉ० रविन्द्र कुमार यादव, प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी, श्री विरजू दास ने खिलाड़ियों को मेडल एवं कप देकर सम्मानित किया। जिला पदाधिकारी ने अपने सम्बोधन में यहाँ के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा टर्फ विकेट एवं मैदान उपलब्ध है।

खिलाड़ियों से उन्होंने अपील की यहाँ अच्छा से अच्छा खेले, ताकि वे अच्छा खिलाड़ी बन कर जिला राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व कर जिला का नाम रौशन कर सके । डॉ० रविन्द्र कुमार यादव ने इस तरह के आयोजन के लिए प्रायोजक गुरुकुल डिग्री कॉलेज को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर गुरूकुल डिग्री कॉलेज के सचिव, पंकज रमण सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश कुमार, सी०ई०ओ० श्याम किशोर प्रसाद, संयोजक विवेक मिश्रा, टुनामेंट कमिटी के अध्यक्ष, पंकज कमार सिंह, अम्पायर कृष्ण रंजन वर्मा, अक्षय कुमार, विजेन्द्र भूषण स्कोरर ओम प्रकाश एवं सत्यम राज, कोमेनटेटर प्रफुल झा एवं मृत्युंज कुमार तथा डुमरा क्रिकेट कल्ब के अभिताभ सिंह नंदन, रितेश रमण सिंह सहित हजारों दर्शक रोमांचकारी मैच का आनंद लिया।

Related Articles

error: Content is protected !!