Home Bihar 41वीं जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल के लिए बिहार बालक-बालिका टीम की प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित लिस्ट जारी

41वीं जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल के लिए बिहार बालक-बालिका टीम की प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित लिस्ट जारी

by Khelbihar.com

पटना : 41वीं जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल बालक-बालिका का आयोजन 21 फ़रवरी से 25 फ़रवरी 2024 तक पटना (बिहार) में होने जा रही है। इसमें भाग लेने के लिए बिहार की 25-25 बालक-बालिका खिलाड़ियों की घोषणा आज कर दी गई है।सॉफ़्टबॉल बिहार संघ के चयनकर्ता के द्वारा 25-25 खिलाड़ी की सूची संघ को दे दी गई।

जिसकी घोषणा सॉफ़्टबॉल संघ बिहार की महासचिव प्राची शर्मा ने किया और वही संघ के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स कंकड़बाग़ के रेनबो मैदान पर लगेगी सभी खिलाड़ी 8 फ़रवरी को बिपिन कुमार को रिपोर्ट करेंगे।

संघ के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने बताया कि बिहार में पहली बार खेले जानी वाली जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल के लिए बिहार टीम अपनी पूरी मेहनत और जोश से बिहार का नाम देश में गौरवान्वित करेगा,प्रशिक्षण शिविर दिनांक 9 फ़रवरी से 15 फ़रवरी तक चलेगी। उसके बाद फाइनल टीम की प्रशिक्षण शिविर 16 फ़रवरी से 20 फ़रवरी तक चलेगी।

बालिका का नाम इस प्रकार है-

जूही कुमारी (मुज़फ़्फ़रपुर ), नंदनी सिंह (मुज़फ़्फ़रपुर), जाह्नवी रंजन यादव (मुज़फ़्फ़रपुर), श्रुति प्रिया (मुज़फ़्फ़रपुर), श्रेया सिंह (मुज़फ़्फ़रपुर), शेर्या रमेश (पटना), पूजा कुमारी (सारण), नंदिनी शर्मा (मुज़फ़्फ़रपुर), पायल भारती (पटना), ज्योति कुमारी (पटना), अनुष्का मिश्रा (पटना), ज़ैनब अली (पटना), मुस्कान कुमारी (पटना), स्नेहा कुमारी (पटना), गुरिया कुमारी(सारण), कृत्ति सिंह (पटना), स्वाति कुमारी (पटना), अंजलि कुमारी (पटना), सुहानी कुमारी (पटना), टिया शर्मा(पटना), निहारिका कुमारी (मुज़फ़्फ़रपुर), अभिलाषा (मुज़फ़्फ़रपुर), प्रिया चौहान (भोजपुर), सिद्दीकी रॉय (पटना), सौम्या कुमारी (पटना) । कोच— स्वेता कुमारी,साक्षी गुप्ता, जागृति श्रीवास्तव।

बालक के नाम इस प्रकार है

राहुल कुमार (नालंदा), देवरंजन गुप्ता (नालंदा), आदित्य कुमार यादव (सारण), उमंग किमार सिंह (सारण), करण रेड्डी (नालंदा), कृष्ण कन्हैया (नालंदा), यशवर्धन (सारण), ओम विशाल (बांका), मो. रिजवान (पटना), शशांक शर्मा (पटना), निदेश कुमार (वैशाली), नीतीश कुमार (सारण), करण (सारण), रौनक कुमार (पटना), रोहित कुमार (सारण), हर्ष कुमार (समस्तीपुर), शुभम रॉय (मुजफ्फरपुर), अंशु रोहित राज (पटना), हिमांशु राज (मुजफ्फरपुर), विक्रम (मुज़फ्फ़रपुर),जयंत राज (वैशाली), प्रियांशु राज (मुज़फ़्फ़रपुर), शुभम कुमार (पटना), कृश कुमार (मुजफ्फरपुर), सौरव कृष्णा (पटना)। कोच-साकेत कुमार, रवि राय, प्रमोद कुमार।

नोट- जो भी ऐसे बालक-बालिका खिलाड़ी जिनको चयन में अपने प्रदर्शन दिखाने का मौक़ा नहीं मिला है वो प्रशिक्षण शिविर में आ कर अपना प्रदर्शन दिखा सकते है।

Related Articles

error: Content is protected !!