Home Bihar बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 19 मैच महज एक छलावा:ज्ञानेश्वर

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 19 मैच महज एक छलावा:ज्ञानेश्वर

by Khelbihar.com

पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंडर-19 रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट एक छलावा के अलावा कुछ नहीं है ,और इसका सबसे बड़ा तर्क ये है कि पिछली बार 15 फरवरी 2023 को जो एडवाइजरी जारी की गई थी उसमें स्पष्ट तौर पर यह लिखा गया था कि जो खिलाड़ी बीसीए द्वारा आयोजित मैच खेलेंगे।

बीसीसीआई के मैच में उन्हे ही खेलने का मौका दिया जाएगा ,जबकि ऐसा नहीं किया गया।ये भी तय किया गया था की 66 खिलाड़ियों की सूची परफॉर्मेंस के आधार पर तय की जाएगी लेकिन उसकी जगह पर 149 खिलाड़ियों की सूची बनी और उनका कैंप कराया गया।सिर्फ अंडर 23 सीके नायडू टूर्नामेंट में 36 खिलाड़ियों को मैच खेलाया गया जिसे क्रिकेट का बलात्कार कहा जा सकता है,और इसमें से कई ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने टूर्नामेंट में भाग भी नहीं लिया लेकिन वो मैच खेला , आखिर कैसे?

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी से मेरा प्रश्न है कि कौन ये गारंटी लेगा की इस बार कोई गड़बड़ी नहीं होगी जबकि 58 बाहरी खिलाड़ियों को इस बार बिहार से खेलवाने की कवायद शुरू हो चुकी है।मैं पूछता बीसीए सचिव जियाउल अरेफिन से ,उपाध्यक्ष दिलीप सिंह से, प्रिया कुमारी से ,आशुतोष आनंद सिंह से पवन सिंह से,लवली राज से ,कौन लेगा गारंटी की इस बार बाहरी खिलाड़ी नही खेलेगा , अध्यक्ष से पूछना तो बेमानी है क्योंकि ये सारा कुकृत्य उनके द्वारा ही करवाया जाता है ।

इसलिए इस बार बीसीए के लोग जब तक शपथ पत्र जारी करके जिले के साथियों का विश्वास हासिल नही कर लेते इस तरह का टूर्नामेंट बेमानी है।शपथ के साथ टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष आनंद मिश्रा जो को भी घोषणा करना पड़ेगा की इस बार बीसीए में पाप नहीं होगा।हम प्रतिभाओं का सम्मान करेंगे और हर हाल में करेंगे।बीसीए पहले शपथ पत्र जारी करें जिसमें यह तय किया जाए कि इस बार जिले के साथ कोई छलावा नही होगा।

इस बार टूर्नामेंट कमेटी का अप्रूवल भी नहीं लिया गया है,बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के किसी भी पदाधिकारी ने अपने नाम से नोटिफिकेशन जारी नही किया ।हमारे सूत्र बताते है की बीसीए का कोई भी सदस्य व पधाधिकारी नोटिफिकेशन को साइन करने को तैयार नही है।

अब बिहार के खिलाड़ी बिहार के जिले के पदाधिकारी बेवकूफ नहीं बनेंगे जब तक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमिटी आफ मैनेजमेंट के द्वारा सार्वजनिक तौर पर प्रेस कांफ्रेंस करके और यह शपथ पत्र नहीं दिया जाए कि बिहार के खिलाड़ियों को ही खेलने का मौका मिलेगा किसी भी स्थिति में कोई बाहर का खिलाड़ी नहीं खेलेगा तब तक इस तरह का टूर्नामेंट छलावा के अलावा दूसरा कुछ नहीं है।

Related Articles

error: Content is protected !!