Home Bihar बेगूसराय प्रीमियर लीग में कुमार श्रेय के तूफानी नाबाद शतक से बेगूसराय डेयरडेविल्स जीता

बेगूसराय प्रीमियर लीग में कुमार श्रेय के तूफानी नाबाद शतक से बेगूसराय डेयरडेविल्स जीता

by Khelbihar.com
  • कुमार श्रेय ने 45 गेंद में नाबाद 111 रन की पारी खेली
  • बेगूसराय डेयरडेविल्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले में अशोक अचीवर्स को 4 विकेट से पराजित किया।

बेगूसराय : जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमिटी के द्वारा बेगूसराय गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय प्रीमियर लीग के दूसरे लीग मैच अशोका अचीवर्स और बेगूसराय डेयरडेविल्स के बीच खेला गया अशोका अचीवर्स के कप्तान विनीत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

निर्धारित 20 ओवर के मैच में अशोका अचीवर्स की टीम ने 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए अशोक अचीवर्स की ओर से पृथ्वीराज ने 79 बनाए और शिवम राज ने 47 रन बनाए और राहुल गिरी ने नवाद 37 रन बनाए और वही बेगूसराय डेयरडेविल्स की ओर से ऋषि मेहता ने 2 विकेट प्राप्त किया और सिद्धार्थ मिश्रा ने 2 विकेट प्राप्त किया।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय डेयरडेविल्स की टीम ने आखिरी 20 वे ओवर में निर्धारित लक्ष्य को 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया बेगूसराय डेयरडेविल्स की ओर से कुमार श्रेय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 45 गेंद में शानदार 111 रनों की विजय पारी खेली और अकेले अपनी टीम को जीत दिला दी और वही सिद्धार्थ मिश्रा ने 39 रन की पारी खेली जबकि अशोका अचीवर्स की ओर से हर्ष ने 2 विकेट प्राप्त किया और आयुष ने 2 विकेट प्राप्त किया इसके उपरांत बेगूसराय डेयरडेविल्स की टीम ने अशोक अचीवर्स को 2 विकेट से पराजित किया।

इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमिटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश और बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह और कृष्ण मोहन पप्पू ने बेगूसराय डेयरडेविल्स के कुमार श्रेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया इस मैच का मुख्य अंपायर अनिकेत कुमार और कंचन कुमार थे उद्घोषक के रूप में निराला और मो दानिश थे ऑनलाइन स्कोर के रूप में आर्यन थे बीपीएल के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि कल का मुकाबला तेघरा टाइगर्स और बेगूसराय डेयरडेविल्स के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!