Home Bihar रणजी ट्रॉफी: बंगाल के सामने बिहार पहली पारी में 95 पर ढ़ेर,बंगाल ने बनया बढ़त।

रणजी ट्रॉफी: बंगाल के सामने बिहार पहली पारी में 95 पर ढ़ेर,बंगाल ने बनया बढ़त।

by Khelbihar.com

पटना: ईडेन गार्डेन में चल रहे बिहार और बंगाल की  सत्र 2023-24 की अंतिम रणजी ट्रॉफी मैच के पहली पारी में पहले दिन का मैच समाप्त होने तक बंगाल को 14 रनों की बढ़त हासिल हो गई है। इस मैच में बंगाल ने टॉस जीतकर बिहार को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बिहार की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही, और पूरी टीम 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल की टीम दो विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर खेल रही है।

बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ऋषव ने सर्वाधिक 26 रन, राघवेंद्र प्रताप 23 रन, सकिबुल गनी 14 रन बनाकर आउट हुए, अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुँच सका। बंगाल की ओर से मुकेश कुमार और सूरज जयसवाल ने 4-4 विकेट तथा मो कैफ ने एक विकेट लिए, जबकि एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ।

जवाब में उतरी बंगाल टीम के सकिर हबीब गांधी 19 रन तथा कारण लाल 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ईश्वरन 48 रन और अनुस्तूप मजूमदार 13 रन बनाकर नाबाद है। बिहार की ओर से वीर प्रताप और रवि शंकर ने एक-एक विकेट लिए।

Related Articles

error: Content is protected !!