Home Bihar अररिया जिला अंडर -19 क्रिकेट टीम के लिए कैंप हुआ संपन्न,

अररिया जिला अंडर -19 क्रिकेट टीम के लिए कैंप हुआ संपन्न,

स्टेट पैनल अंपायर आशीश सिन्हा को मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि।

by Khelbihar.com

अररिया : स्टेट पैनल अंपायर आशीश सिन्हा को खिलाड़ियों तथा अंपायर के द्वारा मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई,आशीश सिन्हा अपना पुरा जीवन किक्रेट के लिए समर्पित कर दिया था, अररिया जिले के कई स्टेट पैनल अंपायर ने उनके साथ मैचों में पार्टनर रहे।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अंडर 19 टीम के गठन हेतू फिटनेस कैंप सह ट्रायल मैच आयोजित किया गया। यह कैंप दिनांक 10/03/24 से 17/03/24 तक चला। टीम गठन हेतू कैंप को तीन चरणों में आयोजित किया गया। खिलाड़ियों का पहले चरण में दस्तावेज सत्यापन हुआ।

दूसरे चरण में फिटनेस , फील्डिंग सेशन एवम नेट सेशन खिलाड़ियों का करवाया गया। अंतिम चरण में खिलाड़ियों को आपस में बांट के दो ट्रायल मैच आयोजित किया गया। चयनित खिलाड़ियों को प्रेसिडेंट 11 अररिया और सेक्रेटरी 11 अररिया के बीच मैच करवाया गया । पहले मैच में सेक्रेटरी 11 ने सभी विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए |जवाब में प्रेसिडेंट 11 सभी विकेटों के नुकसान पे 151 रन ही बना सकी और इस प्रकार से सेक्रेटरी 11 78 रन से विजय रही।

दूसरे मुकाबले में प्रेसिडेंट 11 सभी विकेटों के नुकसान पे 162 रन बनाई जवाब में सेक्रेटरी 11 यह मैच 9 विकेटों के नुकसान पे 164 रन बनाने में कामयाब रही और मुकाबले को 1 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मौके पर बिहार क्रिकेट संघ के जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल , कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, संयुक्त सचिव अनामी शंकर,उज्जवल कुमार, सरवन कुमार

अंडर 19 अररिया जिला क्रिकेट टीम के गठन के लिए चयन समिति के सदस्य दिलीप कुमार झा (मुख्य चयनकर्ता) , रविशंकर दास (चयनकर्ता) , तनवीर आलम (चयनकर्ता) स्टेट पैनल अंपायर चांद आज़मी मौजूद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!