Home उत्तराखंड सीएयू की एपेक्स कॉउन्सिल की चतुर्थ बैठक सम्पन्न,जिला स्तर क्रिकेट में करेंगे सुधार

सीएयू की एपेक्स कॉउन्सिल की चतुर्थ बैठक सम्पन्न,जिला स्तर क्रिकेट में करेंगे सुधार

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Deharadoon: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की Apex Council की चतुर्थ बैठक का आयोजन दिनांक 11 . 02 . 2020 व 12 . 02 . 2020 तक IDA Hotel के बोर्ड रूम में कि गयी ।

जिसमें Apex Council के सदस्यों द्वारा विस्तार पूर्वक प्रदेश में क्रिकेट के सुधार हेतु चर्चा कि गयी – कमेटी द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव के चुनाव हेतु प्रक्रिया मार्च के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण किये जाने हेतु निर्णय लिया गया । चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होने तक सहसचिव को सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया जाना तय किया गया है ।

कमेटी द्वारा सभी जिला स्तर से किकट में सुधार किये जाने हेतु जिला से सुझाव / प्रस्ताव माँगे जायेगे । क्रिकेट ट्रेनिग सेन्टर / किकेट अकादमी हेतु स्थान चयनित करने हेतु निर्णय लिये गये साथ ही प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा दिये जाने हेतु अम्पायर , कोच , स्कोर तथा अन्य स्पोर्ट स्टाफ के स्तर में सुधार हेतु कार्यशाला आयोजित किये जाने हेत चर्चा कि गई ।

कमेटी द्वारा AGM की बैठक मार्च में कराये जाने की सहमति प्रदान कि गयी । कमेटी द्वारा विजी ट्रॉफी आयोजित किये जाने हेतु चर्चा कि गई । टीमों के प्रदर्शन पर चर्चा की गयी तथा यह निर्णय लिया गया है की सारे चयनकर्ता एवं कोच को पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा ।

Apex कमेटी द्वारा उत्तराखण्ड महिला U23 टीम के क्वाटर फाइनल में प्रवेश किये जाने पर सराहना की गयी । यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यालय की स्थाई व्यवस्था दिनांक 20 फरवरी 2020 तक 02 / 01 कन्वेन्ट रोड़ , देहरादून में करा दी जायेगी ।

You Might Be Interested In

Related Articles

error: Content is protected !!