Home Bihar सीएबी सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई को ईमेल कर बीसीए कि लड़ाई से अवगत कराया।

सीएबी सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई को ईमेल कर बीसीए कि लड़ाई से अवगत कराया।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 29 मई: बिहार क्रिकेट में अध्यक्ष व सचिव के आपसी लड़ाई में बिहार कर खिलाडियों के भविष्य को बचाने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई को एक ईमेल किया है तथा बीसीसीआई से मांग कि है कि जल्द से जल्द बीसीसीआई के किसी अधिकारी को भेज कर अध्यक्ष व सचिव के विवाद कि जाँच कर इस मुद्दे को सुलझाए क्योकि अगर ऐसा चलता रहा तो कही न कही एक बार फिर बिहार क्रिकेट वनवास में चला जायेगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आदित्य वर्मा ने ईमेल में लिखा है “बीसीसीआई के महोदय गण जैसा कि बिहार क्रिकेट संघ के अधिकारियों के बीच आज जो अहम की लड़ाई चल रही है उससे आप सभी सम्मानित लोग भली भाँति जानते है इस लड़ाई मे अध्यक्ष जी सही है या सचिव सही है मै इस बात पर जाना नही चाहता हूँ ,लेकिन अफसोस यह है कि दोनो के बीच जारी अहम की लड़ाई मे बिहार क्रिकेट पुनः एक बार अपने पुराने दौर मे जो राज्य विभाजन के पश्चात झेला था उसी दौर मे जाता दिख रहा है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मै बीसीसीआई के तमाम पदाधिकारीयों से अपील कर रहा हू कि जल्द से जल्द बिहार क्रिकेट के अंदर चल रहे विवाद को दूर करने के लिए पहल करे क्योकि यह राज्य के खिलाड़ियों के हित से जुड़ा है पहले भी 15 सालो तक बिहार के क्रिकेटरो को बीसीसीआई के दूारा प्रायोजित मैच खेलने का मौका नही मिला था । इसलिए बीसीसीआई अविलम्ब अपने किसी अधिकारी को भेज कर दोनो गुट बीसीए के लोगो से मिलकर जानकारी ले कर जॉच शुरू कर विवाद को निपटाने की कोशिश करे ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सीएबी हर परिस्थिति मे बिहार क्रिकेट को बचाने के लिए बीसीसीआई को सहयोग करने के लिए तैयार है । बिहार एक पवित्र भुमी है देश का तीसरा बडा राज्य है इसलिए बीसीसीआई को बिहार राज्य के बच्चो के साथ भेद भाव नही करना चाहिए । यह भी कटु सत्य है कि बिहार क्रिकेट संघ का पैसा भी बीसीसीआई ने रोक कर रखा है श्रीमान अध्यक्ष सौरभ गॉगुली जी बिहार को आपने 1 दिसम्बर को संपन्न बीसीसीआई के एजीएम मे अपने हाथो मे लिया है 6 महिने बीत जाने के बाद भी आपकी चुप्पी आश्चर्यजनक है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बिहार क्रिकेट फिट रहेगा तो तो बीसीसीआई भी हीट रहेगा । पुरी विश्व क्रिकेट जगत ने देखा है कि बेवजह बिहार क्रिकेट संघ को राज्य विभाजन के पश्चात कचड़ा के डब्बे मे फेक दिया गया था । बिहार के क्रिकेटरो का आह का क्या परिणाम हुआ था बीसीसीआई के तत्कालिन पदाधिकारीयों ने भुगत लिया था।
अंत मे फिर से आग्रह करता हूँ कि बीसीए के आपसी विवाद के निपटारे तक बीसीसीआई बिहार क्रिकेट के सफल संचालन के लिए बीसीसीआई एेडहोक कमिटी बना कर क्रिकेट खिलाड़ियों के हित का ध्यान दे ।
कल भी बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण ठाकुर जी से बीसीए के वर्तमान स्वरूप पर चर्चा हुई उन्होने विश्वास दिलाया कि बिहार क्रिकेट का बुरा नही होगा जल्द हि बीसीसीआई कानून सम्मत जो भी उचित निर्णय होगा लिया जाएगा ।

Related Articles

error: Content is protected !!