Home Bihar cricket association News, पूर्व सचिव से जिला विवाद पर मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने पूछे सवाल? पढ़े

पूर्व सचिव से जिला विवाद पर मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने पूछे सवाल? पढ़े

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

मुजफ्फरपुर 5 जून: दो पूर्व सचिव के जिला संघ विवाद बाले बात पर मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ एक कमिटी के अध्यक्ष उत्पल रंजन ने पूर्व सचिव से कुछ सवाल किए क्योकि मुजफ्फरपुर में भी जिला विवाद का मामला है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अध्यक्ष उत्पल रंजन ने खेलबिहार न्यूज़ को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि अजय नारायण शर्मा सर की मैं बहुत इज्जत करता हूँ,उनके घर मे रहकर मैंने पटना जिला और उससे ऊपर का क्रिकेट खेला है, उनको हमेशा पैर छूकर प्रणाम किया हूँ अब भी करता हूँ, मैं पूरे बिहार की बात नही करना चाहता मैं सिर्फ उनसे ये पूछना चाहता हूं कि आपने मुजफ्फरपुर के बारे में भी कहा कि रवि भैया(निवर्तमान सचिव) ने गलत किया,असंवैधानिक काम हुआ,

मैं आपसे(अजय सर से) पूछना चाहता हूं कि आपके ही कार्यकाल(बीसीए के सचिव थे)में मुजफ्फरपुर में कैसे एक शक्श और उनके कुछ चंद लोग पिछले 25-30 सालों से बिना चुनाव के मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ को चलाते रहे जिसके कारण मुजफ्फरपुर में क्रिकेट निचले स्तर पर पहुंच गया था और जो इतने सालों के बाद चुनाव(2017 में) कराने की बात कर रहे थे वो कागजी और फर्जी था जो अजय सर भी अच्छी तरह जानते थे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

फिर हमलोगों(पूर्व खिलाड़ियों) ने जब मुजफ्फरपुर क्रिकेट को पटरी पर लाने का काम शुरू किया और वर्तमान जिला समिति को चुनाव कराने के लिए बार बार बोला और वो चुनाव कराने से कतराते रहे और कहते रहे कि हम तो चुनाव 2017 में करा चुके हैं जिसमे तथाकथित पूर्व सचिव और पूर्व अध्यक्ष ने फर्जी तरीके से अपने अपने छोटे भाई को क्रमश सचिव और अध्यक्ष बना दिया। फिर हमलोगों ने बीसीए के द्वारा जारी पत्र(2018)के आधार पर वर्तमान समिति द्वारा चुनाव नही कराने के उपरांत हमलोगों ने चुनाव अधिकारी नियुक्त कर,पूर्व और बुजुर्ग बीसीए(संयुक्त बिहार)पैनल अंपायर को पर्यवेक्षक बनाकर और चुनाव समिति बनाकर, सारे मीडिया के सामने लोकतांत्रिक तरीके चुनाव कराया।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जिसको सही पाकर बीसीए के COM और 2019 के पावापुरी एजीएम में पारित किया गया वो गलत और असंवैधानिक कैसे हो गया।मैं तो अजय सर से पूछना चाहता हूं कि पूर्व खिलाड़ियों(जो एक अच्छे लेवल तक खेले हैं)द्वारा जिला के क्रिकेट को सुधारने और बढ़ाने के लिए निष्पक्ष और निस्वार्थ रूप से काम करना(सभी जानते हैं कि पिछले एक डेढ़ सालों में मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा क्रिकेट हुआ है और लगभग सभी वर्ग पुरुष हो या महिला वर्ग,में बिहार का प्रतिनिधित्व किया खासकर इस साल रणजी ट्रॉफी और विजय हज़ारे में 4 खिलाड़ी चयनित हुए ) जिला संविधान और बीसीए द्वारा संविधानिक रूप पारित जिला समिति कैसे गलत हो गयी और अभी वर्तमान अध्यक्ष के द्वारा फिर से असंवैधानिक तरीके से पुरानी समिति को उकसाकर समानन्तर समिति बनाना कहाँ तक संवैधानिक है?

Related Articles

error: Content is protected !!