Home अंतर्राष्ट्रीय मैच आईपीएल महिला टीमों का ऐलान; हरमनप्रीत, मंधाना और मिताली को कप्तानी मिली

आईपीएल महिला टीमों का ऐलान; हरमनप्रीत, मंधाना और मिताली को कप्तानी मिली

by Khelbihar.com

Khelbihar.Com।पटना।।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को थ्री-टीम मिनी वुमन्स आईपीएल के लिए तीन टीमों का ऐलान कर दिया। चार मैच की सीरीज के लिए सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी टीम के लिए 42 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। हर टीम में 14-14 खिलाड़ी होंगे।हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवा, स्मृति मंधाना को ट्रेलब्लेजर्स और मिताली राज को वेलोसिटी की कप्तानी सौंपी गई।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

तीनों टीमें इस प्रकार हैं:
सुपरनोवा : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिला, अरुंधती रेड्डी, चामरी अट्टापट्टू (श्रीलंका), जेमिमा रोड्रिगेज, ली तहूहू (न्यूजीलैंड), मानसी जोशी, नताली स्कीवर (इंग्लैंड), पूनम यादव, प्रिया पुनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), तानिया भाटिया। कोच : डब्ल्यू वी रमण।

ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), भारती फुलमाली, डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, हरलिन देओल, जासिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर. कल्पना, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. सेलमन (वेस्टइंडीज), सोफी एक्सेलस्टोन (इंग्लैंड), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)। कोच : बीजू जॉर्ज।

वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), एमेली केर (न्यूजीलैंड), डेनिएल याट (इंग्लैंड), देविका वैद्य, एकता बिष्ट, हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), जहानारा आलम (बांग्लादेश), कोमल, शेफाली वर्मा शिखा पांडे, सुषमा वर्मा, सुश्री दिव्यदर्शिनी, वेदा कृष्णमूर्ति। कोच : ममता माबेन।

11 मई को जयपुर में होगा फाइनल

इससे पहले बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने बताया था कि सीरीज के मुकाबले 6 से 10 मई तक जयपुर में कराए जाएंगे। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में तीनों टीमों के बीच चार मैच खेले जाएंगे। ये मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होंगे। टॉप दो में रहने वाली टीमों के बीच 11 मई को फाइनल होगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!