Home अंतर्राष्ट्रीय मैच अख़्तर ने बताया क्यो पाकिस्तान की टीम बाहर हो गयी वर्ल्डकप से।

अख़्तर ने बताया क्यो पाकिस्तान की टीम बाहर हो गयी वर्ल्डकप से।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

करांची।। ख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “इस विश्व कप में जिस तरह की क्रिकेट खेली जा रही है, मैं उससे खुश नहीं हूं. क्रिकेट की गुणवत्ता खत्म हो चुकी है. रन बनाना अब बहुत आसान हो गया है. गेंदबाजों के पास क्वालिटी, गति और स्पिन नहीं है, जो कि 1990 और 2000 के समय हुआ करती थी.” उन्होंने कहा, “तीन पॉवरप्ले में दो नई गेंदों के साथ गेंदबाजी करने से रन बनाना आसान हो गया है.”

अख्तर ने इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच पर अपनी राय देते हुए कहा, “न्यूजीलैंड ने जिस तरह की क्रिकेट खेली, उससे मैं बहुत निराश हूं. उन्होंने जरा सा भी संघर्ष नहीं किया और इंग्लैंड के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने स्तरीय क्रिकेट नहीं खेली.”

तीन मैच की कीमत चुकानी पड़ी
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व तेज गेंदबाज ने इस विश्व कप में पाकिस्तान के बाहर होने पर कहा, “हमें वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की कीमत चुकानी पड़ी. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ हमारा मैच रद्य हो गया और फिर आस्ट्रेलिया से हम हार गए, जोकि हमें जीतना चाहिए था.” उन्होंने आगे कहा, “इन तीन मैचों ने पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी. इसके बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.”

Related Articles

error: Content is protected !!