Home राष्ट्रीय भारत के एक सुपरस्टार फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद हबीब की कहानी,देखे कहानी।

भारत के एक सुपरस्टार फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद हबीब की कहानी,देखे कहानी।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। एक समय कोलकाता के मैदानों पर अपनी शानदार स्किल के दम पर डिफेंडरों के मन में खौफ पैदा करने वाले महान स्ट्राइकर मोहम्मद हबीब यहां एक गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. हबीबी पार्किन्सन से पीड़ित हैं, लेकिन अभी भी हर दिन नमाज पढ़ने के लिए अपनी दोपहिया गाड़ी पर घर के पास स्थित मस्जिद में जाते हैं. भारत के पेले बताए जाने वाले हबीब कोलकाता स्थित शीर्ष क्लब ईस्ट बंगाल, मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्टिंग से खेल चुके हैं. पुराने दिनों को याद करके वह अभी भी भावुक हो उठते हैं.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वह 1970 में बैंकॉक में हुए एशियाई खेलों में भाग लेने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उस टूर्नामेंट में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

पार्किन्सन से पीड़ित
पिछले कुछ वर्षों से वह पार्किन्सन से पीड़ित हैं, लेकिन अपने पेशेवर फुटबॉल के दिनों को भूले नहीं हैं.

पिता भी थे फुटबॉलर
हबीब ने कहा, “हमारा परिवार फुटबॉल खिलाड़ियों का है. मेरे पापा एक शिक्षक और फुटबॉलर थे. उन्होंने हमारे स्कूल के दिनों से हमें फुटबॉल सिखाई.” उनके चार भाई मोहम्मद आजम, मोहम्मद मोइन, मोहम्मद सिद्दीक और मोहम्मद जाफर ने भी अपनी-अपनी टीम के लिए बेहतरीन फुटबॉल खेली.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

हमारे लिए पैशन 
हबीब ने कहा, “फुटबॉल हमारे लिए पैशन था. हमने अपना पूरा जीवन इस खेल को दे दिया. हमने कभी नहीं सोचा था कि हम इस स्थिति में आ जाएंगे. मैंने पूरी जिंदगी अल्लाह की बदौलत समृद्धि के साथ बिताई. हम जहां जाते हैं हमें सम्मान मिलता है.”

हाथों को पकड़कर चूमते हैं फैंस
कोलकाता के प्रशंसक अभी भी 70 वर्षीय खिलाड़ी से प्यार करते हैं और जब भी वह शहर में जाते हैं तो खेल प्रशंसकों की भीड़ उनके हाथों को पकड़कर चूमती है. जानकी नगर कॉलोनी में स्थित उनके घर पर सभी ट्रॉफी और मेडल लगे हुए हैं जो उन्होंने जीते हैं. इसके अलावा, एक तस्वीर भी है जिसमें उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पुरस्कार लेते हुए देखा जा सकता है. उन्हें यह पुरस्कार पिछले साल मिला.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पेशेवर फुटबॉल खेली
1980 में अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले हबीब ने कहा, “फुटबॉल हमारे लिए सबकुछ था. हमें हजारों दर्शकों के सामने खेलने में बहुत आनंद आता था.” उन्होंने 1966 से 1983 तक कोलकाता में पेशेवर फुटबॉल खेली. वह 10 नंबर की जर्सी पहनते थे. उन्होंने ईस्ट बंगाल के लिए सबसे अधिक समय तक खेला. 1977 में मोहन बागान ने ईडन गार्डन्स मैदान पर पेले के नेतृत्व में खेल रही कॉसमोस का सामना किया था.

हबीब ने कहा, “मैं वो मैच कैसे भूल सकता हूं. मुझे बड़े अंतर्राष्ट्रीय सितारों के साथ खेलकर बहुत अच्छा महसूस हुआ था.”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

2-2 से ड्रॉ रहा मैच
मैच में हबीब ने दूसरा गोल किया था और मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था. पेले भी उनके प्रदर्शन से प्रभावित हुए थे. हबीब ने कहा, “उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं और गुड लक कहा. उस दिन बारिश हो रही थी इसलिए मैच ड्रॉ रहा.”

कोच भी रह चुके
हबीब टाटा फुटबॉल अकादमी (टीएफए) के मुख्य कोच भी रहे. हालांकि, उन्हें हैदराबाद में फुटबॉल के नीचे जाने का गम है. इस शहर देश को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश फुटबॉल महासंघ में पिछले कुछ वर्षों से दो समूह के बीच जारी तकरार पर कहा, “मैं वहां नहीं जाता जहां मुझे सम्मान नहीं मिलता.” हालांकि, वह मानते हैं कि शहर अभी भी बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी निकाल सकता है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सच्चे लोगों की जरूरत 
हबीब ने कहा, “प्रतिभा अभी भी मौजूद है और उसे निखारने की जरूरत है, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको रहीम साहब जैसे सच्चे लोगों की जरूरत होगी.” वह महान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के बारे में बात कर रहे थे. रहीम को भारतीय फुटबॉल का पितामह कहा जाता है. रहीम के बेटे सैयद शाहिद हकीम 1960 के रोम ओलम्पिक में भारत के लिए खेले थे.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!