Home राष्ट्रीय बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी सहित सभी टूर्नामेंट के खिलाड़ियो की रजिस्ट्रेशन तिथि जारी की,देखे कैसे करना है

बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी सहित सभी टूर्नामेंट के खिलाड़ियो की रजिस्ट्रेशन तिथि जारी की,देखे कैसे करना है

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।।। बीसीसीआई ने अपने नई सीजन के लिए खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू करने जा रही है। बीसीसीआई ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और इसमें जरूरी दस्तावेज की जानकारी दे दी है और कहा गया है वैसे खिलाड़ी जो पिछले सीजन में रजिस्ट्रेशन नही करबाए थे उन्हें तथा जो करबाए है दोनों को फिर से रजिस्ट्रेशन करबाना होगा ।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस दस्तावेज की होगी जरूरत

  • जन्म प्रमाणपत्र(अपने राज्य का होना चाहिए
  • अगर शिक्षा ले रहे हो तो 2018-19 तथा 2019-20 तक स्कूल मार्कशीट
  • 1 सितंबर से पहले की जाती पॉसपोर्ट, वोटर ईडी कार्ड, कैंसिल चेक,पेन कार्ड ,निवाश प्रमाण पत्र
  • हर टीम की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि इस तरह से है:-
  • विजय हज़ारे ट्रॉफी – 9 सितंबर
  • वीनू मकाण्ड ट्रॉफी- 16सितम्बर
  • विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी – 26 सितंबर
  • सीनियर महिला टी-20 लीग -29 सितंबर
  • पुरुष अंडर-23 वनडे -16 अक्टूबर।
  • महिला अंडर-19 टी-20 लीग- 16 अक्टूबर
  • सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी -24 अक्टूबर
  • महिला अंडर-23 टी-20 लीग -28 अक्टूबर
  • कुच बिहार ट्रॉफी – 7 नंबर
  • रणजी ट्रॉफी – 24 नंबर
  • कर्नल सीके नायडू – 26 नंबर
  • महिला अंडर-23 वनडे- 12 जनवरी 2020
  • सीनियर महिला वनडे लीग- 4 फरवरी
  • महिला अंडर-19 वनडे- 5 फरवरी।।

अपलोड होने वाले दस्तावेज इस प्रकार से है:-
सीनियर टीम,अंडर 23,अंडर-19 के लिए :-जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल प्रमाणपत्र,आवास प्रमाणपत्र,पेन कार्ड,ईडी प्रूफ,कैन्सिल चेक

अंडर-16 के लिए:- जन्म प्रमाणपत्र, अंतिम तीन साल की मार्कशीट।।

खेल की ख़बरों के लिये जुड़े रहे हमारे फेसबुक पेज खेलबिहार.कॉम से ताकि कोई भी खबर अब छूटे नही।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!