Home अंतरास्ट्रीय क्रिकेट एस रवि अंपायरों के एलीट पैनल से हुए बाहर,देखे पूरी न्यूज़

एस रवि अंपायरों के एलीट पैनल से हुए बाहर,देखे पूरी न्यूज़

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna.भारतीय अंपायर सुंदरम रवि 2019-20 में आईसीसी अंपायर के एलीट पैनल के सदस्य नहीं रहेंगे। वहीं इंग्लैंड के माइकल गॉफ और वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन को इस पैनल में शामिल किया गया है। गॉफ और विल्सन वर्तमान में आईसीसी के अंपायरों के अंतर्राष्ट्रीय पैनल में शामिल हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अंपायर इयान गोल्ड के संन्यास लेने के बाद और एस रवि को हटाने के बाद एलीट पैनल में दो स्थान रिक्त हो गए थे। जिसके लिए इन दो नामों का चयन किया गया है। वहीं आईसीसी अंपायर और रेफरी पैनल के सीनियर मैनेजर एड्रिएन ग्रिफिथ ने भी कहा था कि एलीट पैनल के लिए अधिकारियों का चयन काफी मुश्किल होगा और यह जॉब भी बेहद चुनौतीपूर्ण होगी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ग्रिफिथ ने इस मौके पर कहा है कि हम कुछ शानदार अधिकारियों के मामले में भाग्यशाली रहे हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय मंच पर लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं और नौकरी के दबाव को झेलने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के माइकल गॉफ और वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन अंपायरों को एलीट पैनल में शामिल होने के लिए उपयुक्त नाम हैं। मैं उन्हें उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बताते चलें कि गॉफ और विल्सन दोनों ही अंपायरों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी ज्यादा अनुभव है। माइकल गॉफ ने अपने करियर में 9 टेस्ट, 59 एकदिवसीय और 14 टी20 मैचों में शानदार कार्य किया है। जबकि विल्सन ने भी 13 टेस्ट, 63 एकदिवसीय और 26 टी20 मैचों में बेहतरीन अंपायरिंग की है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस एलीट पैनल में माइकल गॉफ और जोएल विल्सन के अलावा अलीम दार, कुमार धर्मसेना, मारेस एरासमस, क्रिस गैफ्फनी, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड कैटलब्रो, नाइजल लॉन्ग, ब्रूस ऑक्सेनफरोड, पॉल रीपेल और रॉड टकर पहले से ही शामिल हैं। जबकि आईसीसी के मैच रेफरी के एलीट पैनल में डेविड बून, क्रिस ब्रॉड, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंडी पायक्राफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ शामिल हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!