Home अंतराष्ट्रीय क्रिकेट आईसीसी वनडे प्लेयर्स रैंकिंग में विराट बुमराह की बादशाही जारी

आईसीसी वनडे प्लेयर्स रैंकिंग में विराट बुमराह की बादशाही जारी

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna.भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी वनडे प्लेयर्स रैंकिंग में अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखी है। गुरुवार को जारी ताजा बल्लेबाज रैंकिंग में विराट पहले स्थान परहैं वहीं उनके बाद रोहित शर्मा बने हुए हैं।

जबकि गेंदबाजी में बुमराह पहली पायदान पर हैं। ये रैंकिंग पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के बाद जारी हुई है, जिसके चलते इन्हीं दो देशों के खिलाड़ियों की पोजिशन में ज्यादा फेरबदल देखने को मिला है।

इस रैंकिंग में पाकिस्तान तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर छह स्थानों के फायदे के साथ सातवीं पोजिशन पर पहुंच गए, ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। आमिर ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दो मैचों में चार विकेट लिए थे। इससे पहले उनकी बेस्ट रैंकिंग दस थी।

बल्लेबाज रैंकिंग के टॉप 5 खिलाड़ी

रैंकिंगखिलाड़ीदेशरेटिंग अंकऔसत
1विराट कोहलीभारत89560.31
2रोहित शर्माभारत86348.52
3बाबर आजमपाकिस्तान83454.17
4फाफ डुप्लेसिसद.अफ्रीका82047.47
5रॉस टेलरन्यूजीलैंड81747.86

गेंदबाज रैंकिंग के टॉप 5 खिलाड़ी

रैंकिंगखिलाड़ीदेशरेटिंग अंकऔसत
1जसप्रीत बुमराहभारत79721.88
2ट्रेंट बोल्टन्यूजीलैंड74025.06
3कैगिसो रबाडाद.अफ्रीका69427.34
4पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया69327.11
5मुजीब-उर-रहमानअफगानिस्तान681*22.06

Related Articles

error: Content is protected !!