Home Bihar district leagues ईस्ट चंपारण जिला क्रिकेट लीग का शानदार आगाज़,वीणा क्रिकेट क्लब विजयी।

ईस्ट चंपारण जिला क्रिकेट लीग का शानदार आगाज़,वीणा क्रिकेट क्लब विजयी।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Motihari: शहर के स्थानीय गाँधी मैदान ग्राउंड न.-1 पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में जिला क्रिकेट लीग डिवीजन-B का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह माननीय मंत्री प्रमोद कुमार कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन से उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साह-वर्धन के साथ-साथ जिला में क्रिकेट के विकास के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।उन्होंने खिलाड़ियों को अपने फिटनेस पर ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे “फिट इंडिया हिट इंडिया”के माध्यम से प्रेरित किया।साथ ही खिलाड़ियों को पुरे उत्साह के साथ अपने खेल पर ध्यान देने और उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शुभकामना भी दिया।

मुख्य अतिथि माननीय मंत्री के आलावे उपस्थित अन्य विशिष्ठ अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजु, भाजपा गोवंश के राष्ट्रीय संयोजक सह विश्वविद्यालय सिंडिकेट के सदस्य मार्कण्डेय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर लीग मैच का शुभारंभ कराया।

उद्घाटन मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए यूथ क्रिकेट क्लब सुगौली निर्धारित 25 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 84 रन बना सकी,जिसमे अनमोल ने 18 व रितिक ने नाबाद 13 रन का योगदान किया।वीणा क्रिकेट क्लब मोतिहारी के तरफ से आरिफ, अंकुर,आदर्श ने 2-2 विकेट लिए।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीणा क्रिकेट क्लब ने मैन ऑफ द मैच आदर्श के नाबाद 39 रन के बदौलत 18 वे ओवर में 4 विकेट खोकर 85 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया।अम्पायर की भूमिका में स्टेट लेवल ग्रेड ए के वेद प्रकाश और अब्दुल कुदुस रहे।


इस अवसर पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ-मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,अनिल कुमार वर्मा,धर्मवर्धन प्रसाद,अभय मिश्र वरिष्ठ खिलाड़ी प्रवीण कुमार,अजित पाठक,राजीव रंजन,मनोज मिश्रा,कुमार राज,राजेश कुमार,बाबुल जी इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!