Home Bihar कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट पटना के मोइनुल हक में 1 जनवरी से, तैयारियां पूरी

कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट पटना के मोइनुल हक में 1 जनवरी से, तैयारियां पूरी

by Khelbihar.com

पटना : कर्नल सीके नायडू अंडर—25 क्रिकेट एक जनवरी से 4 जनवरी तक पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा। बिहार का सामना छतीसगढ़ से हैं। बिहार टीम की कमान आकाश राज को सौंपी गई है। जबकि उपकप्तान सूरज कश्यप होंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मैच के सफल संचालन के लिए एसीलयू इंचार्ज आशीष कुमार सिन्हा को बनाया गया है। वहीं बीसीसीआई की ओर से मैच के लिए रेफरी आर सतीश, अंपायर घनश्याम प्रभु, व मनू पासा के अलावा ऑनलाइन स्कोरर दीपक शेट्टी, मैनुअल स्कोर नीतेश कुमार व वीडियो एनलिस्ट संजय कुमार जूनियर के साथ-साथ सहायक वीडियो एनलिस्ट रवि शेखर को भेजा गया है।

जबकि सहायक अंपायर की भूमिका में राजीव नंदन सिंह होंगे। बिहार टीम के मैनेजर रोशन कुमार व मेहमान टीम के मैनेजर योगेश होंगे। साथ ही मेहमान टीम के लोकल मैनजर गौतम कुमार है। मैच प्रातः 9:00 बजे होगा।

संभावित बिहार की टीम:आकाश राज(कप्तान), सूरज कश्यप (उपकप्तान), सरमन निग्रोध (विकेटकीपर), विकास झा, अमोद यादव, शिवराज, विवेक कुमार सिंह, गौरव कुमार, फहीम अनवर, दनेश चौहान, अभिषेक बाबू, रितिक राजेश (विकेटकीपर), त्रियमबक भास्कर, हर्षित, अपूर्व आनंद, हिमांशु सिंह व के आर्यन मोहित, प्रमोद कुमार (बल्लेबाजी कोच), राजेश दूबे (गेंदबाजी कोच), जिशान बिन वस्सी (फिल्डिंग कोच), चंदन कुमार (एस एंड सिंह कोच), कुमार अभिषेक (फिजियो), संजय कुमार (टीम मैनेजर) व नीतेश कुमार (सहायक टीम मैनेजर)।

Related Articles

error: Content is protected !!