Home बिहार क्रिकेट फैज मेमोरियल:-मुजफ्फरपुर ने फैज एकादश को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

फैज मेमोरियल:-मुजफ्फरपुर ने फैज एकादश को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

by Khelbihar.com

khelbihar.com

Buxer:14 वी फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज के मुख्य अतिथि प्रदीप राय एवं मनीष कुमार द्विवेदी उर्फ टुनटुन दुबे पप्पू राय,अजय पांडे ने स्वर्गीय फैज अहमद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

आज के मैच में फैज एकादाश बक्सर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करने उतरी बक्सर के बल्लेबाजों ने 25.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए जिसमें पंकज वर्मा ने सर्वाधिक 26 रन फरह अंसारी ने,15 राजेश यादव ने 12 एवं प्रभात ने 11 रन बनाए मुजफ्फरपुर की तरफ से गेंदबाजी में पप्पू एवं मयंक ने 3,3 विकेट जबकि तुषार एवं रंजन ने 2,2 विकेट प्राप्त किया।

इसके जवाब में मुजफ्फरपुर की टीम की शुरुआत शानदार रही पहले विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी हुई जिसमें सर्वाधिक रन हिमांशु ने 33 रन,रोहित ने 32 रन एवं यश मेहता ने 23 रनों का योगदान किया और मुजफ्फरपुर की टीम ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज कर लीया। बक्सर की गेंदबाजी में अमित एवं फरह अंसारी ने 2,2 विकेट हासिल किये।

कल फैज अहमद की पुण्यतिथि पर होने वाले भव्य फाइनल मैच में मुजफ्फरपुर का मुकाबला कैमूर की टीम से होगा।

आज के मैच के दौरान शशि भूषण ओझा,लता श्रीवास्तव, अरुण सिंह,गणेश वर्णवाल,उदय प्रसाद,अजय मानसिंहका, अखिलेश पांडे,मनोज त्रिभुवन, शैलेश सिंह,ओम जी यादव,शेखर, पिंटू सिंघानिया,राम इकबाल,गुड्डू मिश्रा,रवि यादव, रामजी सिंह,ऋषिकेश त्रिपाठी, प्रतीक,विक्रांत सिंह,अनुराग पांडे तथा हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

एंपायर की भूमिका में सूफी खान एवं निरंजन कुमार थे जबकि स्कोरर आफताब आलम एवं कमेंटेटर विक्की जयसवाल, इमरान फरीदी एवं जितेंद्र प्रसाद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!