Home Bihar Cricket News, महिला अंडर-19:- पांडुचेरी ने बिहार को 3 विकेट से पराजित किया।

महिला अंडर-19:- पांडुचेरी ने बिहार को 3 विकेट से पराजित किया।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: आज दिनांक 3 मार्च 2020 को कडपा (आंध्र प्रदेश) के बाई• एस• राजा रेड्डी एसीए क्रिकेट स्टेडियम में बिहार और पांडिचेरी के बीच खेले गए महिला अंडर-19 एक दिवसीय ट्रॉफी मुकाबला में पांडिचेरी ने बिहार को 3 विकेट से पराजित कर अपनी झोली में सभी 4 अंक अर्जित कर लिया।


आज सुबह बिहार के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । बिहार की ओर से पारी की शुरुआत करने सलामी जोड़ी के रूप में वैदेही यादव और विशालाक्षी उतरी लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला झटका 11 रन के योग पर लगी जब विशालाक्षी 5 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड होकर आरती गौतम की शिकार बनी जब स्कोर 25 रन पर ही पहुंचा था की बिहार को दूसरा झटका वैदेही यादव के रूप में लगी जो 17 रन के निजी स्कोर पर हिना की शिकार बनी जिसे हिना ने कॉट एंड बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

उसके बाद बिहार की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। बिहार की इस लड़खड़ाती तारीख को आर्या और कोमल आर• कुमारी ने संभालने का प्रयास किया तभी कोमल आर• कुमारी 31 रन के निजी स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन वापस आ गई वहीं आर्या 37 रन बनाकर नाबाद रही जिसको किसी अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और बिहार की पूरी टीम 17 अतिरिक्त रनों के सहारे 48.3 ओवरों में 124 रन पर ऑल आउट हो गई और पांडुचेरी की टीम को जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य मिला।


जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पांडुचेरी की टीम ने युवाश्री कि 34 रन, रोशिनी कि 26 रन , और कप्तान हीना होटचांदनी के नाबाद 37 रन की उपयोगी पारियों के सहारे 7 विकेट खोकर 45.4 ओवरों में 125 रन बनाकर 3 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया और सभी 4 अंक अपनी झोली में डाल लिए। इस प्रकार से बिहार को पांडिचेरी के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।


संक्षिप्त स्कोर:-
बिहार बल्लेबाजी:-
वैदेही 17 रन, विशालाक्षी 5 रन, श्रुति 3 रन, याशिता सिंह 1 रन, खुशबू सी• कुमारी 00 रन, रचना सिंह 00 रन, हर्षिता 6 रन, तेजस्वी 00 रन, कोमल आर• कुमारी 31 रन, साक्षी 7 रन, आर्या नाबाद 37 रन।
अतिरिक्त 17 रन।
पांडुचेरी गेंदबाजी:-
हिना होटचांदनी 9 रन 3 विकेट , सूभीकटसा ए• 19 रन 3 विकेट, आरती गौतम 10 रन एक विकेट।
पांडिचेरी बल्लेबाजी:-
युवाश्री 34 रन, नीथ्या 1 रन, रोशिनी आर• 26 रन , तनिष्का सेन 3 रन, अम्रुता सारण 00 रन, सुभिकटसा ए • 4 रन, आरती गौतम 3 रन , आर्थिका भी• नाबाद 1 रन और हिना होटचांदनी नाबाद 37 रन।
अतिरिक्त 16 रन।
बिहार गेंदबाजी:-
तेजस्वी 18 रन 4 विकेट, रचना सिंह 29 रन 1 विकेट , साक्षी 18 रन 1 विकेट।

Related Articles

error: Content is protected !!