Home Bihar चंपारण ज़ोनल कमिटी के चेयरमैन बनने पर ज्ञानेश्वर गौतम को EDCA के पदाधिकारियों ने दी बधाई,

चंपारण ज़ोनल कमिटी के चेयरमैन बनने पर ज्ञानेश्वर गौतम को EDCA के पदाधिकारियों ने दी बधाई,

by Khelbihar.com

खेलबिहार.कॉम न्यूज़

मोतिहारी: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की प्रबंधन समिति ने ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम को उनके अनुभव व कार्य-कुशलता को देखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उन्हें जोनल कमिटी के चेयरमैन बनाया हैं।


वैश्विक महामारी कोरोना के कारण घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन में हो रहे आसन्न विलम्ब व सीमित समय की प्रत्याशित उपलब्धता को देखते हुए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रबंधन समिति ने टूर्नामेंट कमिटी के अंतर्गत 4/5 जिला का एक समूह बनाते हुए आठ जोनल कमिटी(पाँच सदस्यीय) के गठन किया।


पू.चम्पारण, प.चम्पारण, गोपालगंज, सिवान व शिवहर को मिलाकर जोनल कमिटी “चम्पारण” का गठन किया गया।इस कमिटी का सबसे महत्वपूर्ण पद “चेयरमैन”की जिम्मेवारी ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम को दिया गया जबकि “कन्वेनर” गोपालगंज के श्री कुमार वंश गिरी को बनाया गया।बाकी तीन जिलों के एसोसिएशन से एक-एक पदधारक कमिटी के सदस्य के रूप में रहेंगें।


ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा,कोषाध्यक्ष सह एन सी ए लेवल ए कोच मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,क्लब प्रतिनिधि गोपाल जी मिश्रा, खिलाड़ी प्रतिनिधि सुरेंद्र पांडेय,बी सी ए एलीट पैनल अम्पायर वेदप्रकाश, मो.कुदुस,डिस्ट्रिक्ट पैनल अम्पायर बी जमा सिद्दकी,वरिष्ठ खिलाड़ी संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,कुमार राज,शैलेंद्र मिश्र बाबा,राशिद जमाल खान,आनंद प्रताप सिंह,डॉ नवनीत कुमार सहित जिले के समस्त खेलप्रेमियों ने श्री गौतम को बधाई व शुभकामना दिया हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!