Home राष्ट्रीय बहुत दिनों बाद चेतेश्वर पुजारा नेट प्रैक्टिस पर लौटे,कहा ऐसा लगा जैसे पहली बार बल्ला थामा?

बहुत दिनों बाद चेतेश्वर पुजारा नेट प्रैक्टिस पर लौटे,कहा ऐसा लगा जैसे पहली बार बल्ला थामा?

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

लॉकडाउन के दौरान भारतीय क्रिकेटर्स प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे. हालांकि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सोमवार से नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है. पुजारा ने नेट प्रैक्टिस शुरू करने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. पुजारा के इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दोबारा मैदान पर उतरने की संभावना है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पुजारा ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा, ”वापसी कर ली है, ऐसा महसूस हुआ लंबा वक्त बीत गया, पर मैंने वैसे ही बल्ला संभाला जैसे यह सिर्फ कल की ही बात हो.”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इससे पहले पुजारा ने बताया था कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पिंक गेंद से खेलने के लिए उत्साहित हैं. टीम इंडिया ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू जमीन पर अपना पहला डे नाइट टेस्ट मैच खेला था. हालांकि इंडियन टीम ने अभी तक विदेश में डे नाइट टेस्ट नहीं खेला है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पुजारा ने पिंक गेंद के साथ खेलने का बड़ी चुनौती बताया है. पुजारा ने कहा, ”पिंक गेंद के साथ खेलना लाल गेंद से अलग है. बेशक से फॉर्मेट वही है, लेकिन गेंद की रफ्तार और उसे देखना पूरी तरह से अलग है. एक बल्लेबाज को इसके साथ खेलने की आदत डालनी होगी. आपको घरेलू लेवल पर भी नेट प्रैक्टिस की जरूरत है और यह आसान नहीं है.”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बता दें कि पुजारा टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं. पुजारा ने टीम इंडिया के लिए अब तक 77 टेस्ट मैच में 48.76 के औसत से 5840 रन बनाए हैं. पुजारा अपने टेस्ट करियर में 18 शतक और 25 अर्धशतक लगा चुके हैं. हालांकि पुजारा को कई मौकों पर धीमी बल्लेबाजी की वजह से आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा है.

Related Articles

error: Content is protected !!