Home अंतराष्ट्रीय क्रिकेट इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ने कहा है क्रिकेट बॉल से कोरोना का है ख़तरा

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ने कहा है क्रिकेट बॉल से कोरोना का है ख़तरा

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

इंग्लैंड 24 जून: दुनिया में जब कोरोना वायरस का प्रकोप छाना शुरू हुआ था तभी से सभी देशों ने अपने क्रिकेट टूर्नामेंट्स को रद्द कर दिया. ऐसे में लॉकडाउन के 3 महीने बाद कुछ क्रिकेट बोर्ड्स ने क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की कोशिश की है. जहां पहली इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 8 जुलाई से इंग्लैंड में होने वाला है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

यहां इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें आमने सामने होंगी. एक तरफ जहां पूरी दुनिया और दूसरे क्रिकेट देश की नजर इस टूर्नामेंट पर है तो वहीं इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि क्रिकेट गेंद कोरोना वायरस बिमारी का सबसे बड़ा जड़ साबित हो सकता है और क्रिकेट की शुरूआत करना खतरनाक है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बोरिस जॉनसन ने गेंद को एक नेचुरल बिमारी बताई है. संसद में एमपी ग्रेग क्लार्क के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘‘क्रिकेट के साथ समस्या यह है कि हर कोई यह समझता है कि बॉल से नेचुरल तौर पर बीमारी फैलने का खतरा है. मैंने इस बारे में कई बार वैज्ञानिकों से बातचीत की है. फिलहाल, हम क्रिकेट को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा काम कर रहे हैं. अब तक हमने कोई गाइडलाइंस नहीं बदली है.’’


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बता दें कि आईसीसी कोरोना के कारण बॉल को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा चुका है. वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 8-12 जुलाई तक साउथैम्पटन के एजिस बॉल में होगा, जबकि बाकी दो टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में 16 से 20 जुलाई और 24-28 जुलाई तक खेले जाएंगे. इंग्लैंड की 30 सदस्यीय टीम गुरुवार से साउथैम्पटन में ट्रेनिंग करेगी.

Related Articles

error: Content is protected !!