Home अंतराष्ट्रीय क्रिकेट वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का 95 साल की उम्र में निधन

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का 95 साल की उम्र में निधन

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का 95 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया है। सर एवर्टन वीक्स को 2019 में हार्ट अटैक आया था जिसके बाद वो लगातार बीमार चल रहे थे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

द थ्री डब्ल्यूएस’ (the three Ws) के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज की तिकड़ी में सर एवर्टन वीक्स क्लाइड वालकॉट और फ्रैंक वॉरेल के साथ शामिल थे। वीक्स ने सर क्लाइड वाल्कॉट और सर फ्रैंक वारेल के साथ मिलकर पचास के दशक में विश्व क्रिकेट का सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम तैयार किया था। उन्हें कैरेबियाई क्षेत्र में खेलों का ‘जनक’ भी कहा जाता है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

विंडीज क्रिकेट ने वीक्स के निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा- ”हमने अपना सबसे बड़ा आइडल खो दिया। एक लीजेंड, हमारा हीरो, एवर्टन वीक्स चले गए।  वीक्स की आत्मा को शांति मिले।”

Related Articles

error: Content is protected !!