Home राष्ट्रीय शिखर धवन ने पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों के कैम्प पहुंच कि मुलाकात बाटे राहत सामग्री

शिखर धवन ने पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों के कैम्प पहुंच कि मुलाकात बाटे राहत सामग्री

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली 04 जुलाई: कोरोना वायरस महामारी के बीच भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शनिवार सुबह अचानक दिल्ली में मजलिस मेट्रो स्टेशन के पास रहने वाले पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों के कैम्प पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। कोरोना महामारी के इस कठिन समय में धवन ने शरणार्थियों को राहत सामाग्री भी बांटी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

शिखर धवन ने स्थानीय लोगों को पोर्टेबल टॉयलेट भी गिफ्ट किये और उनके साथ कुछ समय भी बिताया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने शरणार्थी शिविर छोड़ने से पहले बच्चों को क्रिकेट किट भी तोहफे में दी। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बच्चों को क्रिकेट खेलने और खुद का नाम बनाने के लिए भी प्रेरित किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पोर्टेबल टॉयलेट और क्रिकेट किट बांटने करने के बाद धवन ने स्थानीय लोगों के बीच बैठकर उनसे बातचीत भी की। धवन को अपने बीच अचानक पाकर स्थानीय लोग भी काफी खुश हुए और उनका एक हीरो की तरह स्वागत किया।

Related Articles

error: Content is protected !!