Home राष्ट्रीय देखे राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने से क्यों माना कर दिया था?खुलासा

देखे राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने से क्यों माना कर दिया था?खुलासा

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली 06 जुलाई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के मौजूदा मुखिया सौरव गांगुली हैं। सौरव गांगुली और उनकी नई टीम से पहले भारतीय क्रिकेट की बागडोर कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स यानी सीओए के हाथ थी, जिसके चेयरमैन विनोद राय थे।

विनोद राय ने अब एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने पारिवार को समय देने की वजह से इस ऑफर को ठुकरा दिया था।

राहुल द्रविड़ जो पहले से ही कोच के रूप में इंडिया ए और अंडर 19 टीम के लिए काम कर रहे थे उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए विनोद राय ने कहा है, “राहुल ने हमारा साथ नहीं दिया था।”राय ने आगे खुलासा किया कि द्रविड़ इंडिया ए और अंडर 19 टीमों के साथ काम करना जारी रखना चाहते थे, क्योंकि वह उनके लिए शानदार परिणाम दे रहे थे।

Related Articles

error: Content is protected !!