Home Bihar सीएबी बिहार क्रिकेट के हित के लिए बीसीए को समर्थन देने के लिए तैयार है, आदित्य वर्मा

सीएबी बिहार क्रिकेट के हित के लिए बीसीए को समर्थन देने के लिए तैयार है, आदित्य वर्मा

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 6 अगस्त: सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार के क्रिकेटरो के हित के लिए सीएबी हमेशा सच्चाई का अनुसरण करेगा ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आज बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के पदाधिकारीयों के करतूतो से तंग आ कर बीसीसीआई ने क्रिकेट संघो को विकास राशि देती है लेकिन बिहार क्रिकेट एसोसियेसन का ग्रांट जब से सौरभ गॉगुली के नेतृत्व वाली बीसीसीआई ने आज तक नहीं दिया है जो भी राशि बिहार क्रिकेट संघ को मिला है वह विनोद राय पैनल के द्वारा दिया गया था ।

यह एक बड़ा प्रश्न है बिहार क्रिकेट संघ के अधिकारियों के लिए चुल्लू भर पानी में डुब मरने वाली बात है कि आज 10 महिनो से बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट एसोसियेसन को मिलने वाला ग्रांट राशि नही दिया है । आज पटना के होटल वाले, ट्रेवल वाले या बिहार क्रिकेट टीम के जुनियर सिनीयर टीम मे खेलने वाले महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों का टीए डीए का भी भुगतान नही हुआ है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सारी वर्तमान परिस्थितियों का आकलन कर सीएबी आज यह एलान कर रहा है कि बीसीसीआई से बिहार क्रिकेट के वर्तमान स्वरूप पर चर्चा करने के लिए तैयार है साथ हि साथ बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के सभी टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्यो से बिहार के क्रिकेटरो के लिए एक साथ मिलकर सीएबी बात करने के लिए तैयार है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

38 जिला क्रिकेट संघ के खिलाड़ियों के विकास के लिए सीएबी पुरी मुस्तैदी के साथ बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ मिल कर बीसीसीआई पर दबाब बना कर बिहार क्रिकेट के फंड एवं अन्य विकास से जुड़े मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार है । बिहार क्रिकेट संघ के अधिकारियों के प्रशासनिक ताकत को पुरा बिहार के क्रिकेट प्रेमीयो ने अभी तक देख लिया है कि बीसीसीआई से बिहार क्रिकेट के लिए रूके हुए राशि का भुगतान तक नही करा सके है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


अंत मे इतना ही कहुँगा कि वगैर सीएबी के सहयोग से बीसीए अपना दूकान नही चला सकता है । बीसीसीआई पैसा नही दे रहा है क्या खाक बिहार क्रिकेट अगले सीजन मे तैयारी करेगा । शर्म मत करो बिहार क्रिकेट के लिए सीएबी के साथ मिल कर काम शुरू कर दो ।

Related Articles

error: Content is protected !!