Home Bihar cricket association News, राष्ट्रीय अंपायर रविशंकर के पैतृक शोक पर बीसीए सहित खेल जगत ने दी श्रद्धांजलि।

राष्ट्रीय अंपायर रविशंकर के पैतृक शोक पर बीसीए सहित खेल जगत ने दी श्रद्धांजलि।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 9 अगस्त : बीसीसीआई पैनल व बिहार- झारखंड के जाने-माने एकमात्र राष्ट्रीय अंपायर श्री रविशंकर के पिता स्वर्गीय गौरीशंकर प्रसाद सिंह का आज स्वर्गवास हो गया। वे मूल रूप से जहानाबाद जिले के पंडूई गांव के निवासी थें जो 80 वर्ष के थें और लंबे समय से बिमार चल रहें थें।


इस दु:खद खबर को सुनकर खेल जगत में सन्नाटा छाया हुआ है ।वहीं राष्ट्रीय अंपायर श्री रविशंकर को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत और साहस बढ़ाने के लिए खेल जगत के कई नामचीन हस्ती, खेल संघ व खेल प्रेमी फोनी वार्ता कर सांत्वना दें रहें हैं।वहीं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए लोग ईश्वर से प्रार्थना कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहें हैं।


श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व झारखंड क्रिकेट संघ सहित कई क्रिकेट संघ के पदाधिकारी शामिल हैं। जिनमें बीसीए के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव श्री कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष श्री आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि श्री संजय कुमार सिंह, एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन श्री अजय नारायण शर्मा, इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के चेयरमैन श्री आनंद कुमार, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संजय सिंह, नीरज सिंह राठौर, सुबीर चंद्र मिश्रा, धर्मवीर पटवर्धन, ओमप्रकाश तिवारी, सोना सिंह, मनोज कुमार सहित बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने भी राष्ट्रीय अंपायर से संपर्क स्थापित कर सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना की।

Related Articles

error: Content is protected !!